Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर और आगरा के बीच होगा बास्केटबॉल का फाइनल: दोनों टीमों ने जताया जीत का भरोसा

Gorakhpur News: गोरखपुर और आगरा के बीच होगा बास्केटबॉल का फाइनल: दोनों टीमों ने जताया जीत का भरोसा

रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में गोरखपुर ने वाराणसी और आगरा ने अलीगढ़ को हराया, शनिवार सुबह होगा खिताबी संघर्ष

Gorakhpur and Agra teams to play basketball final in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेशीय संघ समन्वय जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार शाम खेले गए, जिनमें गोरखपुर और आगरा की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर की ओर से 10 से 13 सितंबर तक किया जा रहा है। सेमीफाइनल चरण में चार मंडलों की टीमें आमने-सामने आईं, जहां हर खिलाड़ी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला गोरखपुर और वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने 70-62 के स्कोर से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में आगरा की टीम ने अलीगढ़ पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 51-23 के अंतर से आसान जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फाइनल मुकाबले की तैयारी और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास

फाइनल मुकाबला शनिवार सुबह 9 बजे स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां गोरखपुर और आगरा आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में जीत को लेकर जबरदस्त जोश और आत्मविश्वास है। गोरखपुर की खिलाड़ी प्रिया कुमारी ने कहा कि पूरी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एकजुट है और मजबूत डिफेंस स्ट्रेटजी के साथ मैदान में उतरेगी। उनकी साथी खिलाड़ी अराध्या ने कहा कि गोरखपुर की टीम किसी भी कीमत पर जीत हासिल कर ही रहेगी। वहीं, आगरा मंडल की खिलाड़ी ईशा ने कहा कि टीम ने कठिन मेहनत और रणनीति से यहां तक सफर तय किया है और अब ट्रॉफी जीतकर ही घर लौटेगी। खिलाड़ियों का यह आत्मविश्वास दर्शकों के लिए फाइनल को बेहद रोमांचक बना देगा।

क्वार्टरफाइनल और प्रतियोगिता का व्यापक आयोजन

फाइनल तक पहुंचने के लिए सुबह क्वार्टरफाइनल मुकाबले भी खेले गए थे, जहां गोरखपुर ने कानपुर को 31-02 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। आगरा ने मेरठ को 33-17 से मात दी थी। वाराणसी ने बस्ती को 37-10 से पराजित किया, जबकि अलीगढ़ ने मिर्जापुर को 26-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट में कुल 12 मंडलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें गोरखपुर, अलीगढ़, वाराणसी, आज़मगढ़, मिर्जापुर, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, बस्ती, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर शामिल रहे। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी थे, जिन्होंने मैदान पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट जूड्स स्कूल के प्राचार्य डेविड जॉर्ज सिरील ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। आयोजन समिति में जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिथलेश शर्मा, उप क्रीड़ाधिकारी आज़ाद सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। खेल प्रेमियों का मानना है कि फाइनल में दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ उतरेंगी और मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई: 32 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया
Share to...