Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में ATM कार्ड बदलकर निकाले ₹2.45 लाख, CCTV में कैद हुई वारदात

Gorakhpur News : गोरखपुर में ATM कार्ड बदलकर निकाले ₹2.45 लाख, CCTV में कैद हुई वारदात

CCTV footage of ATM card fraud in Gorakhpur involving 5 youths

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के महाबीर छपरा में 4 अगस्त 2025 को यह घटना हुई। पीड़ित मैनुद्दीन ने अपने भतीजे तौहीद को भारतीय स्टेट बैंक के ATM से पैसे निकालने भेजा। जब तौहीद पैसे निकाल रहा था, तभी एक युवक पीछे खड़ा हो गया। इसके बाद चार और युवक एटीएम में दाखिल हुए और उसे बातों में उलझाकर कार्ड बदल दिया। कार्ड बदलते समय उन्होंने PIN भी नोट कर लिया। बाद में अलग-अलग एटीएम से कुल ₹2.45 लाख निकाल लिए।

पैसे निकलने का मैसेज आते ही मैनुद्दीन ने तुरंत बैंक जाकर कार्ड ब्लॉक कराया और बेलीपार थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

CCTV फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांचों युवक एटीएम में घुसकर तौहीद का कार्ड बदलते हैं। युवक कार्ड को कपड़े से पोंछने का बहाना बनाते हैं और नया कार्ड पकड़ा देते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : त्योहारों पर यात्रियों को राहत, गोरखपुर होकर चलेंगी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
Share to...