Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, खाद की किल्लत पर सरकार को घेरा

गोरखपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, खाद की किल्लत पर सरकार को घेरा

जिलाध्यक्ष बोले – किसानों को नहीं मिल रही खाद, कालाबाजारी पर सरकार सख्त कार्रवाई करे

YouTube video

Gorakhpur NewsUttar Pradesh, गोरखपुर में शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की। पार्टी का कहना है कि प्रदेशभर में खाद की भारी कमी है और किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं पा रहे हैं। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की लापरवाही के चलते खेती के सीजन में किसानों को सबसे जरूरी चीज से वंचित होना पड़ रहा है।

जिलाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान हालात बेहद चिंताजनक हैं। खेती का मौसम चल रहा है और समय पर खाद न मिलने से किसानों की फसल और उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पार्टी सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश के तहसील मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किया गया। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अन्नदाता आज अपनी ही धरती पर खाद जैसी बुनियादी सुविधा पाने के लिए भटक रहे हैं, जबकि सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है।

आप की प्रमुख मांगें

प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने सरकार से चार प्रमुख मांगें रखीं:

  1. किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।
  2. खाद वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
  3. खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
  4. मौजूदा खेती के मौसम को देखते हुए किसानों के लिए विशेष सहायता किट की घोषणा की जाए।

आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है। आप नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: शारदीय नवरात्र: गोरखपुर गीताप्रेस ने प्रकाशित की पांच लाख से अधिक श्रीदुर्गासप्तशती की प्रतियां
Share to...