Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में 14 वर्षीय छात्रा लापता: पड़ोसी युवक भी गायब, पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया

Gorakhpur News : गोरखपुर में 14 वर्षीय छात्रा लापता: पड़ोसी युवक भी गायब, पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया

स्कूल के लिए घर से निकली छात्रा रास्ते से हुई गायब, परिवार परेशान, आरोपी युवक की तलाश तेज

Missing 14-year-old student case in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। मऊ जिले से आकर यहां रह रहे परिवार की यह बेटी शुक्रवार सुबह 7 बजे रोज की तरह स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने जब बेटी को समय पर घर न लौटते देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। कई जगह तलाशने के बाद भी छात्रा का कोई पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से परिवार बेहद परेशान है और उन्हें आशंका है कि बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है।

युवक पर गहराए शक के बाद दर्ज हुआ केस

पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा का पड़ोसी गांव के एक युवक से व्हाट्सएप पर संपर्क था। संदिग्ध युवक का नाम किशन वर्मा बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से अपने घर से भी लापता है। इस खुलासे के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। छात्रा की मां ने थाने में तहरीर देकर मामले की पूरी जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम छात्रा और युवक की तलाश में जुट गई है। इलाके में कई जगह दबिश दी जा रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

तलाश में जुटी पुलिस, परिजनों की बढ़ी चिंता

इस घटना से गांव में भी सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग छात्रा का इस तरह अचानक गायब हो जाना बेहद चिंताजनक है। परिजनों ने बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अपहरण के इस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। परिवारजन और ग्रामीण दोनों ही पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर सर्राफा व्यापारी के बेटे से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
Share to...