Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में फुल्की विक्रेता पर जानलेवा हमला: पैसे मांगने पर नशे में धुत युवक ने किया ब्लेड से वार

Gorakhpur News: गोरखपुर में फुल्की विक्रेता पर जानलेवा हमला: पैसे मांगने पर नशे में धुत युवक ने किया ब्लेड से वार

गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास हुई घटना, आरोपी मौके पर गिरफ्तार, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

Gorakhpur vendor attacked by drunk youth with blade

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास शनिवार देर शाम एक गंभीर वारदात ने सभी को दहला दिया। यहां फुल्की बेचकर रोजी-रोटी कमाने वाले एक ठेला व्यापारी पर नशे में धुत युवक ने पैसे मांगने पर हमला कर दिया। घटना के समय लगभग रात 8 बजे आरोपी विशाल पासवान गोलगप्पे खाने पहुंचा और खाने के बाद जब विक्रेता ने रुपये मांगे तो उसने विवाद खड़ा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद बढ़ने पर विशाल ने जेब से ब्लेड निकाल लिया और फुल्की विक्रेता भानू गौतम के गले पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। खून से लथपथ विक्रेता (भानू) वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।

पीड़ित की पहचान और हालत

हमले में घायल भानू गौतम मूल रूप से झांसी जिले के लोहागढ़ गांव, थाना समथर का निवासी है। वह गोरखपुर में अपने परिवार के साथ हुमायूंपुर उत्तरी इलाके में किराए के मकान में रहता है और पुल के पास ठेला लगाकर फुल्की बेचता है। गंभीर चोट लगने के बाद भानू को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उसकी स्थिति गंभीर थी लेकिन अब खतरे से बाहर है। भानू का परिवार इस घटना से दहशत में है क्योंकि रोजमर्रा की कमाई के सहारे जीवन यापन करने वाले के साथ अचानक इस तरह का हमला न केवल उसकी जान के लिए खतरा बना बल्कि पूरे परिवार की चिंता बढ़ा दी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी अक्सर नशे में धुत होकर इलाके में विवाद और झगड़े करता रहता है और इस बार उसकी हरकत ने जानलेवा रूप ले लिया।

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी विशाल पासवान को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल होगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे में उत्पात मचाने वालों पर निगरानी और सख्ती बढ़ाई जाए ताकि आम जनता और छोटे व्यापारी सुरक्षित रह सकें। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में गश्त के दौरान हमला: दरोगा के चेहरे पर ब्लेड, सिपाही को लाठियों से पीटा, एम्स रेफर
Share to...