Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में नवरात्रि की धूम: बाजारों में भीड़, होटलों में 350 रुपए की स्पेशल थाली

गोरखपुर में नवरात्रि की धूम: बाजारों में भीड़, होटलों में 350 रुपए की स्पेशल थाली

Gorakhpur news in hindi : श्रद्धालुओं ने व्रत सामग्री की खरीदी की, फलों के दाम बढ़े, ऑनलाइन ऑर्डर से मिल रही सुविधा

Devotees shopping in Gorakhpur markets for Navratri fast essentials and enjoying 350-rupee special thali in hotels _ Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि का पहला दिन श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूबा नजर आया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और नौ दिन के व्रत का संकल्प लिया। शहर के प्रमुख बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। शाहपुर, रेती, अलीनगर और गोलघर जैसे इलाकों में फल, फूल और पूजा सामग्री की दुकानों पर लंबी कतारें लगीं। व्रत सामग्री जैसे साबूदाना, मखाना, मूंगफली, कुट्टू का आटा और ड्राई फ्रूट की डिमांड सबसे ज्यादा रही। फल की मांग बढ़ने से फुटकर दाम 10–15 रुपये प्रति किलो बढ़ गए।

श्रद्धालुओं ने बताया कि व्रत के दौरान वे केवल फलाहार और दही का सेवन करेंगे और सादगी पर जोर देंगे। कई लोग पैक्ड सामग्री और ऑनलाइन ऑर्डर को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि स्वच्छता बनी रहे।


होटलों में 350 रुपए की नवरात्रि स्पेशल थाली

गोरखपुर के प्रमुख रेस्टोरेंट और होटलों में नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए खास थाली तैयार की गई है। रंगरेज़्ज़ा, गणेश मिष्ठान और अग्रवाल रेस्टोरेंट में 350 रुपए में उपलब्ध थाली में साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूड़ी, पनीर-काजू ग्रेवी, आलू-टमाटर की सूखी सब्जी, साबूदाना वड़ा, खीर, फ्रूट सलाद, पापड़ और स्पेशल लस्सी शामिल है।

रेस्टोरेंट प्रबंधकों ने बताया कि सभी व्यंजन अलग बर्तनों और साफ-सुथरे स्थान पर बनाए जाते हैं। भक्तों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। स्विगी और जोमैटो के जरिए ऑर्डर करने वालों को डिस्काउंट भी मिल रहा है।


ऑनलाइन डिलीवरी और दामों का हाल

इस बार ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी सेवाओं से भक्तों को पूजा सामग्री घर पर ही मिल रही है। श्रद्धालु कहते हैं कि इससे समय बचता है और भीड़भाड़ से राहत मिलती है।

व्रत सामग्री के दाम इस प्रकार रहे –

  • साबूदाना: ₹100/किलो
  • मखाना: ₹700–900/किलो
  • काजू: ₹700–1100/किलो
  • कुट्टू: ₹100–200/किलो
  • सेब: ₹100–150/किलो
  • अंगूर: ₹110/किलो
  • गेंदे की माला: ₹70–500/पीस

फूलों की दुकानों पर भी भीड़ रही और विशेष रूप से गेंदे और गुलाब की माला की बिक्री तेज रही। श्रद्धालु इस वर्ष बाजार और ऑनलाइन विकल्पों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।

ये भी पढ़ें:  सीएम योगी ने महंत दिग्विजयनाथ को दी श्रद्धांजलि: कहा – साधु का परिवार समाज, सनातन ही जाति; राम मंदिर आंदोलन में संतों का योगदान अविस्मरणीय
Share to...