Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में बनेगा नाथ थीम पार्क, चिलुआताल के किनारे दिखेगी नाथ पंथ की गाथा

गोरखपुर में बनेगा नाथ थीम पार्क, चिलुआताल के किनारे दिखेगी नाथ पंथ की गाथा

10 हेक्टेयर में बनेगा आध्यात्मिक पार्क, म्यूरल आर्ट के जरिए पर्यटकों को मिलेगा नाथ संप्रदाय का परिचय

Gorakhpur Nath Theme Park: 10-hectare park to be developed near Chilua Tal

गोरखपुर जिले में पर्यटन और आध्यात्मिकता का संगम जोड़ने के लिए एक नई पहल की जा रही है। चिलुआताल के किनारे अब नाथ पंथ पर आधारित नाथ थीम पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क पूरी तरह से नाथ संप्रदाय की गाथाओं और परंपराओं को समर्पित होगा। क्षेत्रीय पर्यटन विभाग के अनुसार, इसके लिए 10 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, जिसे प्रशासन उपलब्ध कराएगा। जमीन मिलने के बाद नक्शा और ढांचा तैयार कर शिलान्यास किया जाएगा। पार्क का मुख्य आकर्षण नाथ संप्रदाय के इतिहास को दर्शाती म्यूरल आर्ट होगी, जिससे पर्यटक केवल घूमने ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक परंपरा से भी रूबरू हो सकेंगे।

नेपाल से आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा नया आकर्षण

नाथ थीम पार्क का निर्माण चिलुआताल घाट और भजन संध्या स्थल के पास होगा। इससे यह पूरा क्षेत्र एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा। विशेष रूप से नेपाल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह नया स्थल आकर्षण का केंद्र बनेगा। उप निदेशक, क्षेत्रीय पर्यटन विभाग रविंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नाथ थीम पार्क से न केवल आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

चिलुआताल घाट पर बन रहे नए प्रोजेक्ट्स

चिलुआताल घाट पहले से ही एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। यहां सात दुकानें बनकर तैयार हो चुकी हैं, जहां पर्यटक स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से इस क्षेत्र का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके साथ ही 3300 वर्ग मीटर में एक भजन संध्या स्थल का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसमें एक साथ 1500 श्रद्धालु भजनों का आनंद ले सकेंगे। यूपी राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज गुप्ता के अनुसार, इस स्थल पर एक विशाल स्थायी मंच बनाया जाएगा, जिस पर करीब 13 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।


नाथ थीम पार्क का निर्माण गोरखपुर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को और मजबूत करेगा। रामगढ़ताल की तरह चिलुआताल भी अब बड़ा पर्यटन आकर्षण बनकर उभर रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव भी प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : बांसगांव में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम, अधिकारियों और पुलिस बल ने दी श्रद्धांजलि, दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
Share to...