गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर नगर निगम मुख्यालय में दुर्गा पूजा और विसर्जन को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए स्पष्ट कहा कि इस बार शहर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता और सफाई निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने पिछले वर्ष की कमियों का जिक्र करते हुए निर्देश दिया कि इस बार किसी भी प्रकार की ढिलाई या अव्यवस्था न दिखे। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक नगर निगम की पूरी टीम अलर्ट मोड पर रहे और व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं।
पोखरों और विसर्जन मार्ग पर विशेष फोकस
नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार भी नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम पोखर तैयार किए गए हैं। इन पोखरों की नियमित सफाई, बार्केटिंग और पानी की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पोखरों तक पहुंचने वाले मार्गों पर लोहे की प्लेटें लगाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही लाइटिंग, फ्लेक्स और सजावट का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित विसर्जन मार्गों पर गड्ढों को भरने, सड़क की मरम्मत और बिजली-पानी की समस्या दूर करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के जुलूस मार्ग पर विशेष सजावट और लाइटिंग की भी तैयारी की जा रही है, जिसके लिए पेंटिंग, फ्लावर डेकोरेशन और होर्डिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
वृक्षारोपण और जिम्मेदारी तय
बैठक में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण पर भी जोर दिया गया। नगर आयुक्त ने परप्रकाश विभाग को 1000 पौधे, जलकल विभाग को 500 पौधे और स्वास्थ्य विभाग को 2000 पौधे लगाने के निर्देश दिए, जिन्हें ट्रीगार्ड सहित लगाया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती करने को कहा गया ताकि त्योहार के दौरान गंदगी न फैले। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तय हुआ कि सभी विभाग मिलकर त्योहारों के दौरान साफ-सुथरा, सुरक्षित और उत्सवमय माहौल सुनिश्चित करेंगे।