Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: नाले में कचरा डालकर किया भद्दा इशारा, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

Gorakhpur News: नाले में कचरा डालकर किया भद्दा इशारा, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

असुरन–पादरीबाजार रोड पर नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया गया, वायरल वीडियो से मचा हंगामा

Nagar Nigam action in Gorakhpur after viral video of youths dumping garbage in drain

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में मंगलवार को सामने आए एक आपत्तिजनक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। इस वीडियो में दो युवक नाले में कचरा डालते हुए भद्दा इशारा करते दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नगर निगम ने तत्काल संज्ञान लिया और बुधवार को असुरन–पादरीबाजार रोड स्थित महुआ तिराहा के पास बड़ी कार्रवाई की। यहां नाले पर दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसे नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हटवा दिया। कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी अनुष्का सिंह ने किया, जिनके साथ सफाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, सफाईकर्मी और परिवर्तन दल की टीम मौजूद रही। निगम का कहना है कि ऐसी हरकतें समाज को गलत संदेश देती हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

युवकों पर जांच जारी, समाज को दिया संदेश

नगर निगम की इस कार्रवाई के पीछे की वजह सिर्फ अतिक्रमण ही नहीं, बल्कि युवकों का वायरल वीडियो था। परिवर्तन दल के अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि वीडियो बेहद भद्दा और समाज के लिए हानिकारक संदेश देने वाला था। जैसे ही यह फुटेज अधिकारियों तक पहुंची, तुरंत कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। निगम की टीम ने मौके से अतिक्रमण हटवाने के साथ ही युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

नागरिकों से अपील, स्वच्छता पर जोर

नगर निगम ने इस घटना के बाद आम नागरिकों से अपील की है कि नालों में कचरा न डालें और अतिक्रमण से बचें। अधिकारियों ने कहा कि नालों में गंदगी डालने से जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ती है, जिससे बरसात के समय शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा होती है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित व्यवहार करना समाज के लिए गलत उदाहरण है। निगम ने साफ संदेश दिया है कि स्वच्छता को बिगाड़ने और सार्वजनिक आचरण की मर्यादा तोड़ने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल नगर निगम को सक्रिय किया बल्कि आम लोगों को भी यह समझा दिया कि स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर डीएम ऑफिस में शुरू हुआ मुलाकाती पर्ची सिस्टम, अब फरियादियों की समस्याओं का होगा समयबद्ध निस्तारण
Share to...