Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : विजयदशमी और CM जुलूस की तैयारी, नगर निगम ने सभी स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारी हुए सख्त

Gorakhpur News : विजयदशमी और CM जुलूस की तैयारी, नगर निगम ने सभी स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारी हुए सख्त

Gorakhpur news in hindi : नगर आयुक्त और महापौर के निर्देशों के तहत विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह तैयार

Municipal officials inspecting Vijayadashami immersion and CM procession sites in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में विजयदशमी पर्व और मुख्यमंत्री के जुलूस को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयारी में जुटा है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने महापौर, अपर नगर आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विसर्जन स्थलों, जुलूस मार्ग और मुख्य पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मचारी और संसाधन समय पर तैनात हों और किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विसर्जन स्थल और सुरक्षा प्रबंध

नगर आयुक्त ने सभी विसर्जन स्थलों पर चकोर प्लेट लगाने के निर्देश दिए ताकि आकस्मिक बरसात में जलभराव की समस्या न हो। जिन स्थानों पर पानी भरने का खतरा है, वहां पंप मशीनें पहले से तैयार रखी जाएँगी। सभी प्रकाश व्यवस्था को जेनसेट से जोड़ा जाएगा ताकि बिजली बाधित होने पर भी रोशनी बनी रहे। सुरक्षा को देखते हुए कट-आउट और फ्लेक्स हटाने के निर्देश दिए गए। कर्मचारी और विभागीय संसाधन विसर्जन स्थलों पर तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय रखा गया है, और सभी कर्मचारियों को रेनकोट सहित अन्य आवश्यक उपकरण साथ रखने के लिए कहा गया।

जुलूस मार्ग और सजावट के निर्देश

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, जोनल अधिकारी और सफाई निरीक्षक के साथ मार्ग पर टूटे स्लैब ठीक कराने, लाइटों को जेनसेट से जोड़ने और मार्ग को फूलों एवं कपड़ों से सजाने के निर्देश दिए। अधूरी सड़कों पर व्हाइट पट्टी लगाने, फ्लेक्स और होर्डिंग सही स्थान पर लगाने और लटके हुए तार हटाने की भी व्यवस्था की जा रही है। मानसरोवर मंदिर सहित पूरे जुलूस मार्ग की सफाई और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि विजयदशमी और मुख्यमंत्री के जुलूस के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए। नगर निगम का यह व्यापक निरीक्षण पर्व और जुलूस के सफल आयोजन के लिए निर्णायक माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर एयरपोर्ट 24/7: नए शहरों से जुड़ेगी nonstop उड़ानें, परिसर में स्थापित होगी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा
Share to...