गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 9:45 बजे कैंपस स्थित लाइब्रेरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरी लाइब्रेरी में फैल गया, जिससे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड ने 30 मिनट में पाया काबू
आग की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 10 बजे दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर टीम के शांतनू यादव ने बताया कि समय पर पहुंचने के कारण आग को फैलने से रोका जा सका। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
लाइब्रेरी का कुछ सामान जलकर नष्ट
इस आग में लाइब्रेरी में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर और सीपीयू जलकर राख हो गए। हालांकि किताबों और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान नहीं पहुंचा। आग बुझाने के बाद लाइब्रेरी में वेंटिलेशन कराया गया ताकि धुआं बाहर निकल सके। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।