गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर 17 सितंबर की सुबह दबंगई का बड़ा मामला सामने आया। करवनिया सिधुवापार निवासी सागर हरिजन, जो इस पेट्रोल पंप पर कर्मचारी हैं, अपनी ड्यूटी के दौरान तेल भर रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे साहिल सोनकर अपने 3-4 साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवाने का दबाव बनाने लगा। कर्मचारी सागर ने जब पैसे दिए बिना तेल भरने से साफ मना कर दिया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर साहिल और उसके साथियों ने मिलकर ईंट-पत्थरों से सागर पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारी और ग्राहक भी दहशत में आ गए।
मैनेजर और ग्राहक भी बने हमले का शिकार
जब शोर सुनकर पेट्रोल पंप मैनेजर पवन उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में पवन उपाध्याय के हाथ में गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं, उसी समय पेट्रोल भराने आए ग्राहक सोनू कन्नौजिया को भी हमलावरों ने पीट दिया। घटना के दौरान पंप पर अफरातफरी मच गई और आरोपियों ने कई मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। इस घटना ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को गहरी दहशत में डाल दिया, क्योंकि अब तक पंप पर इस तरह की घटना कभी नहीं घटी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने जानलेवा अंदाज में हमला किया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति
घटना की सूचना पर बड़हलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित कर्मचारी सागर हरिजन ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें साहिल सोनकर और उसके 3-4 अज्ञात साथियों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच उपनिरीक्षक आदित्य उपाध्याय को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित कर ली गई है और उसी के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर गोरखपुर में अपराध और दबंगई पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।