Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur-Mau-Surat weekly Festival Special train to start from 27 September with 20 coaches for passenger convenience

Gorakhpur News : गोरखपुर को मिला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का तोहफा: सूरत के लिए 27 सितंबर से शुरू

Gorakhpur news in hindi : त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-मऊ-सूरत वीकली ट्रेन की सुविधा, 20 कोचों में होगी यात्रा

Gorakhpur Festival Special train ready for passengers to Surat | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मौसम में सहूलियत बढ़ाने के उद्देश्य से गोरखपुर-मऊ-सूरत वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह नई सेवा गोरखपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को सूरत तक सीधी यात्रा का अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन का संचालन त्योहारों में बढ़ती भीड़ और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कुल छह फेरों के लिए चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को पूर्वांचल और पश्चिम भारत के बीच यात्रा में सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

ट्रेन का रूट और समय

रेलवे के अनुसार, 05017 मऊ-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 27 सितंबर से 1 नवम्बर तक हर शनिवार सुबह 5:30 बजे मऊ से रवाना होगी। यह बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर होते हुए सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आगे का मार्ग खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बाद शाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, ईदगाह आगरा, बयाना और गंगापुर सिटी से होकर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे सूरत तक जाएगा। वापसी के लिए 05018 सूरत-मऊ फेस्टिवल स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवम्बर तक हर रविवार दोपहर 3:05 बजे सूरत से चलेगी और गोरखपुर से शाम 7:40 बजे गुजरकर रात 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी। इससे पूर्वांचल के यात्रियों को सूरत से लौटने का भी आसान साधन मिलेगा।

कोच व्यवस्था और टिकट बुकिंग सलाह

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इनमें दो SLRD कोच, छह सामान्य द्वितीय श्रेणी, आठ शयनयान, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं। पर्याप्त सामान्य कोच होने से सभी श्रेणी के यात्री आसानी से यात्रा कर पाएंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि त्योहारों के समय यात्रा की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए समय से टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और पश्चिम भारत के बीच यात्री भार में संतुलन बनेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर की 8 वर्षीय बाल व्यास श्वेतिमा: श्रीमद्भागवत कथा से देश-विदेश में पहचान
Share to...