गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बुधवार की शाम चार बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की सुरक्षा में जा रही फ्लीट की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में एम्बुलेंस में सवार तीन डॉक्टरों और दो अन्य मेडिकल स्टाफ को हल्की चोटें आई हैं।
घटना का विवरण
राज्यपाल लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा गोरखपुर आ रहे थे। उनकी रिसीविंग फ्लीट में एएलएस एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां कम्हरिया घाट के पास जा रही थीं। बेलघाट क्षेत्र में सड़क पर अचानक जानवर आ गए। इसे बचाने के प्रयास में फ्लीट में आगे चल रही पुलिस स्कार्पियो ने ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही एंबुलेंस और एक अन्य गाड़ी में टक्कर हो गई।
घायल मेडिकल स्टाफ
हादसे में चोटें लगीं:
- डॉ. प्रफुल्ल राय – सीएचसी चरगांवा, फिजीशियन
- डॉ. आरके सिंह – जिला अस्पताल, आर्थो सर्जन
- डॉ. आरबी यादव – एनेस्थीसिया
- अयोध्या प्रसाद – महिला अस्पताल, फार्मासिस्ट (सीने में चोट, जिला अस्पताल में भर्ती)
- एलटी चंद्रभान – हल्की चोटें
फार्मासिस्ट अयोध्या प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायल हल्के हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
त्वरित कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिला अस्पताल से दूसरी एएलएस एंबुलेंस भेजी गई। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि घायल मेडिकल स्टाफ का इलाज जारी है और राज्यपाल की फ्लीट को अन्य गाड़ियों के साथ सुरक्षित रवाना किया गया।