Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में कानपुर के युवक को गोली मारकर घायल किया, दोस्त ने स्कूटी पर बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

गोरखपुर में कानपुर के युवक को गोली मारकर घायल किया, दोस्त ने स्कूटी पर बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

Kanpur youth shot at Gorakhpur Naukavihar while taking wife

गोरखपुर में बुधवार देर रात कानपुर निवासी एक युवक को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना रात करीब 2 बजे की है, जब राहुल गौतम नाम का 24 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर घूम रहा था। वे लोग नौसड़ से आगे एक स्थान पर चाय पीने पहुंचे थे। उसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी और उसमें से दो युवक बाहर निकले। उनमें से एक ने राहुल पर गोली चला दी, जो उसके कंधे को छूते हुए निकल गई। गोली लगने के बाद उसका दोस्त उसे तुरंत स्कूटी पर बैठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

शादीशुदा युवती से संबंधों की वजह से आया गोरखपुर

पुलिस पूछताछ में राहुल गौतम ने बताया कि वह कानपुर के काकादेव इलाके का रहने वाला है और तीन दिन पहले गोरखपुर आया था। यहां उसकी एक शादीशुदा युवती से शादी की बात चल रही है, जिसके पति ने उसे तलाक दे दिया है। राहुल ने कहा कि वह युवती से अक्सर मिलने गोरखपुर आता-जाता है और इस बार भी उसी सिलसिले में यहां आया था। वह गोरखपुर बस स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। राहुल ने बताया कि बुधवार रात उसने अपने एक दोस्त को मिलने बुलाया था और दोनों स्कूटी से देर रात तक घूमते रहे। इस दौरान वे रामगढ़ताल क्षेत्र में पहुंचे, जहां अचानक कार सवार युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, घटना स्थल को लेकर संशय

घटना की सूचना सबसे पहले रामगढ़ताल क्षेत्र में डायल 112 पर दी गई थी। इसी कारण पुलिस टीम वहां पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया। हालांकि बाद में जांच में सामने आया कि घटना गीडा थाना क्षेत्र में हुई है। इसके बाद गीडा थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और गुरुवार सुबह गीडा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल राहुल गौतम का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

गोरखपुर की इस वारदात ने एक बार फिर देर रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश है या फिर युवक के निजी संबंध इसका कारण बने। आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई से ही इस पूरे घटनाक्रम की असली वजह सामने आएगी।

ये भी पढ़ें:  Gita Press Gorakhpur : गीता प्रेस गोरखपुर – भारत की आध्यात्मिक धरोहर और गोरखपुर की पहचान
Share to...