Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन की नई तैयारी, पांच होल्डिंग एरिया बनेंगे, यात्रियों को मिलेगी राहत

Gorakhpur News : गोरखपुर जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन की नई तैयारी, पांच होल्डिंग एरिया बनेंगे, यात्रियों को मिलेगी राहत

Gorakhpur news in hindi : दीपावली-छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल, 15 अक्टूबर तक लग जाएंगे टेंट और अस्थायी इंतजाम

Gorakhpur Junction holding areas for Diwali and Chhath crowd | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  दीपावली और छठ पूजा के दौरान हर साल पूर्वांचल और बिहार से लाखों यात्री अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन उत्तर भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक बन जाता है। यात्रियों की इसी भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने इस बार विशेष योजना तैयार की है। रेलवे ने घोषणा की है कि स्टेशन परिसर में कुल पांच अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को ट्रेन की जानकारी, विश्राम, पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे का लक्ष्य है कि 15 अक्टूबर तक सभी होल्डिंग एरिया टेंट सहित तैयार कर दिए जाएं, ताकि दीपावली और छठ यात्रा के दौरान किसी को परेशानी न हो। स्टेशन निदेशक के अनुसार इन अस्थायी इंतजामों से प्लेटफार्म पर भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रियों की आवाजाही अधिक व्यवस्थित तरीके से की जा सकेगी।

एक लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही, स्टेशन पर जगह की कमी

गोरखपुर जंक्शन का महत्व पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे बड़े स्टेशन के रूप में है। दीपावली और छठ पर्व के समय यहां से प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और पुणे जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में इस दौरान भारी भीड़ होती है, जबकि प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को बैठने या विश्राम करने की जगह नहीं मिल पाती। फिलहाल स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसमें कई पुराने प्रतीक्षालय और भवन तोड़े जा रहे हैं। इसके चलते स्थायी बैठने और प्रतीक्षा की व्यवस्था सीमित हो गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फैसला किया कि अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाकर यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी और भीड़ को चरणबद्ध तरीके से प्लेटफार्म की ओर भेजा जाएगा। इससे न केवल अव्यवस्था कम होगी बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर बनेगी।

सेवा सुधार समूह करेगा निगरानी, यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

रेलवे ने इस योजना के साथ एक ‘सेवा सुधार समूह’ (Service Improvement Group) को भी सक्रिय किया है। यह समूह स्टेशन निदेशक के नेतृत्व में प्रतिदिन निरीक्षण करेगा और सुनिश्चित करेगा कि यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सही समय पर मिलें। समूह का काम होगा साफ-सफाई, जलापूर्ति, शौचालयों की स्थिति, भीड़ नियंत्रण और सूचना प्रणाली की मॉनिटरिंग करना। इसके अलावा रेलवे ने स्थानीय प्रशासन और जीआरपी-आरपीएफ टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा है ताकि त्योहारों की भीड़ में किसी प्रकार की असुविधा या सुरक्षा समस्या न हो।

स्टेशन प्रशासन के अनुसार, भीड़ प्रबंधन के लिए टिकट जांच और प्रवेश-निकास के रास्तों पर अतिरिक्त कर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति की रियल-टाइम जानकारी देने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि इन सभी कदमों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता देना है, ताकि दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े अवसरों पर गोरखपुर जंक्शन यात्रियों के लिए सहज और सुरक्षित अनुभव प्रदान कर सके।

ये भी पढ़ें:  पिपराइच थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी निलंबित, NEET छात्र की हत्या में लापरवाही का मामला
Share to...