Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप से 5 लाख की टप्पेबाजी: ग्राहक बनकर आया उचक्का लाल कपड़े में बांधकर सोना लेकर हुआ फरार

गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप से 5 लाख की टप्पेबाजी: ग्राहक बनकर आया उचक्का लाल कपड़े में बांधकर सोना लेकर हुआ फरार

कुसम्ही बाजार की घटना, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, सराफा व्यापारी ने बताया पूरी वारदात

CCTV footage of jewelry shop theft in Gorakhpur

गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में मंगलवार सुबह हुई एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आया शातिर उचक्का मात्र कुछ मिनटों में पांच लाख रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, कुसम्ही बाजार निवासी यशराज वर्मा अपने घर में शिव शक्ति ज्वेलरी नाम से दुकान चलाते हैं। सुबह करीब दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचा और खुद को ग्राहक बताकर सोने के लॉकेट और कान की बालियां दिखाने को कहा। जब दुकानदार ने कुछ डिजाइनों के नमूने दिखाए तो उसने बड़े साइज और नए डिजाइन की मांग की। यशराज ने बताया कि उन्होंने उसे पास की दुकान से मंगवाने की बात कही और बाजार से कुछ और गहने मंगवाकर दिखाए। इसी दौरान वह व्यक्ति बड़ी चालाकी से बातचीत में दुकानदार को उलझाता रहा। उसने पसंद किए गए गहनों को लाल कपड़े से ढकने को कहा और बताया कि वह “गुरुजी” से पैसे मंगवा रहा है। दुकानदार को उस पर शक न हो इसलिए वह अन्य गहनों को देखने का बहाना करता रहा।

लाल कपड़े में छिपा था सोना, और मौका मिलते ही भाग निकला आरोपी

बताया जा रहा है कि दुकानदार ने उसकी बातों पर भरोसा करते हुए कुछ गहनों को लाल कपड़े में बांधकर काउंटर पर रख दिया। इस बीच उचक्के ने मौके का फायदा उठाते हुए धीरे से वही लाल कपड़ा जिसमें करीब 45 ग्राम सोना रखा था, उठा लिया और कहा कि ‘गुरुजी आ गए हैं’, मैं पैसे लेकर आता हूं। वह दुकान से बाहर निकला और सीधे बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गया। कुछ देर तक जब वह वापस नहीं आया तो यशराज को शक हुआ। उन्होंने काउंटर पर रखे गहनों की जांच की तो पाया कि करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सोना गायब है। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एम्स थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर पूछताछ शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी में मिली सुराग की उम्मीद

थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले से इलाके की जानकारी रखता था और उसने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आसपास के ज्वेलर्स और दुकानदारों को भी सतर्क किया है ताकि ऐसे किसी और व्यक्ति की पहचान तुरंत हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी के हुलिए के आधार पर टीम ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश के साथ चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें होती रहीं तो आम जनता और कारोबारी दोनों असुरक्षित महसूस करेंगे। सराफा एसोसिएशन ने भी पुलिस से शहर में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में बेमौसम बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, कटाई में देरी, रबी बुवाई पर भी पड़ा असर
Share to...