गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर नगर निगम सदन हॉल में शुक्रवार को जेसीआई मिडटाउन की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन हजार से अधिक निगम कर्मचारियों को सुरक्षा कवच प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम जेसी सप्ताह 2025 के चौथे दिन समाजहित की एक अनूठी पहल के रूप में सामने आया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को जैकेट वितरित किए और उनकी सेवा भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में जुटे रहते हैं। ऐसे में उनका संरक्षण और सम्मान समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुरक्षा कवच न सिर्फ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि उनके मनोबल को भी ऊंचा करेगा।
तीन हजार कर्मचारियों को मिला सुरक्षा कवच
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के अध्यक्ष आयुष गर्ग ने बताया कि यह पहल शहर की सेवा में लगे सफाईकर्मियों और निगम कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है। कार्यक्रम के तहत तीन हजार कर्मचारियों को विशेष “जेसीआई कवच” जैकेट उपलब्ध कराए गए। वशिष्ठ अतिथि सौमित्र सर्राफ ने कहा कि यह प्रयास कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ-साथ समाज की आभार प्रकट करने की भावना को भी दर्शाता है। उन्होंने ऐश्प्रा ग्रुप और जेसीआई के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरणादायक सिद्ध होते हैं।
कर्मचारियों का उत्साह और समाज का आभार
सुरक्षा कवच पाकर नगर निगम कर्मचारी बेहद उत्साहित और संतुष्ट दिखाई दिए। कई कर्मचारियों ने बताया कि अब उन्हें ड्यूटी के दौरान संभावित खतरों से बचाव मिलेगा और वे और अधिक आत्मविश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जेसीरेट कृति गर्ग, अंकिता अग्रवाल, विकास स्वरूप और सौरभ अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई का लक्ष्य हमेशा समाजहित में कार्य करना है और आगे भी इस प्रकार की पहल जारी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट कृति गर्ग ने किया और समापन अवसर पर सचिव किशन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूरे सदन हॉल में कर्मचारियों और समाजसेवियों के बीच एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला।