Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुरू, देश-विदेश के स्टॉलों पर मिल रहे यूनिक और दुर्लभ प्रोडक्ट्स

Gorakhpur News : गोरखपुर में इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुरू, देश-विदेश के स्टॉलों पर मिल रहे यूनिक और दुर्लभ प्रोडक्ट्स

Gorakhpur news in hindi : अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट से लेकर जर्मनी की बांस क्रॉकरी और मुंबई का बिना पानी वाला कूलर बना आकर्षण

Visitors exploring stalls at Gorakhpur International Mega Trade Fair | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के नौका विहार स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 2025 का आगाज होते ही शहरवासियों में उत्साह का माहौल बन गया है। इस आयोजन में अफगानिस्तान, दुबई, ईरान, कोरिया, जर्मनी, थाईलैंड और देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रदर्शकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। यहां हर स्टॉल अपने आप में विशेष है और दर्शकों के लिए नए अनुभव लेकर आया है। कोई बांस की क्रॉकरी बेच रहा है तो कोई पारंपरिक हैंडमेड फर्नीचर, तो कहीं बिना पानी वाला हाई-टेक कूलर सबका ध्यान खींच रहा है। फेयर में लोग अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट, दुबई के परफ्यूम, कोरियन पर्स और हेयरबैंड्स, जोधपुरी जूती, चंडीगढ़-राजस्थान के कपड़े और लखनऊ की किताबों की खरीदारी कर रहे हैं। विदेशी स्टॉलों के साथ-साथ भारतीय शिल्पकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे यह आयोजन सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच बन गया है।

यूनिक और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बने आकर्षण

इस मेले में सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई से आए बिना पानी और गैस वाले कूलर की हो रही है। यह कूलर न केवल शोर रहित है बल्कि सिल्का जिल्का स्प्रे तकनीक से पांच साल तक ठंडी हवा देता है। इसकी कीमत 3500 से 5500 रुपये तक है और मेले में विशेष छूट पर उपलब्ध है। जर्मनी और थाईलैंड से आई बांस की क्रॉकरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह क्रॉकरी पूरी तरह नेचुरल है और बाउल, कप, प्लेट सहित विभिन्न डिजाइन में मिल रही है, जिनकी कीमत 30 रुपये से 700 रुपये तक है। इसके अलावा सहारनपुर से आए कारीगर अपने हैंडमेड फर्नीचर से सबको आकर्षित कर रहे हैं। एक सोफा बनाने में तीन महीने तक का समय लगता है और यहां 3000 रुपये के स्टूल से लेकर ढाई लाख रुपये तक के डाइनिंग टेबल उपलब्ध हैं। घरेलू उपयोग के सामान में दिल्ली से आई मल्टी-पर्पज स्टीम आयरन लोगों को खासा आकर्षित कर रही है, जो कपड़े इस्त्री करने के साथ-साथ सोफा क्लीनिंग, हेयर एंड बॉडी स्पा और सर्दी-जुकाम में स्टीम लेने के काम आती है।

परंपरा और आधुनिकता का संगम

ट्रेड फेयर में पारंपरिक उत्पादों को आधुनिक रूप देकर पेश किया जा रहा है। लकड़ी की पारंपरिक चटाई को नए डिजाइन में गद्दे के रूप में बदलकर प्रस्तुत किया गया है, जिसमें स्पॉन्ज लगाकर इसे आरामदायक बनाया गया है। रिजवान नाम के कारोबारी ने बताया कि इस उत्पाद का मकसद पुरानी परंपरा को आधुनिक जरूरतों के साथ जोड़ना है। स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े स्टॉल पर इलेक्ट्रिक बॉडी मसाज मशीन, गन मसाज मशीन और एक्युप्रेशर स्लीपर उपलब्ध हैं, जो बॉडी पेन से राहत देने के साथ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक हैं। फेयर में आए आगंतुकों ने इन प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी की और प्रदर्शनी को सराहा। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन स्थानीय लोगों को न केवल नए उत्पादों से रूबरू कराते हैं बल्कि देश-विदेश के व्यापारियों के लिए एक बड़ा बाजार तैयार करते हैं। इस मेले के कारण गोरखपुरवासी अपनी संस्कृति और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संगम एक ही जगह पर अनुभव कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में 21 करोड़ की सोलर लाइटिंग परियोजना शुरू
Share to...