Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News / गोरखपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी विवाद का कारण, देवरिया से मिलने आई किशोरी की पिटाई

गोरखपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी विवाद का कारण, देवरिया से मिलने आई किशोरी की पिटाई

गीडा थाना क्षेत्र में प्रेमी और उसके दोस्त ने चौराहे पर किशोरी को पीटा, पुलिस कर रही जांच

Gorakhpur Instagram friendship dispute case

गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इंस्टाग्राम के जरिये बने रिश्ते ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले की रहने वाली एक किशोरी की दोस्ती गीडा क्षेत्र के एक किशोर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। कुछ ही दिनों की बातचीत में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और संबंध प्रेम में बदल गए। किशोरी का आरोप है कि किशोर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में बातचीत बंद कर दी। आरोप यह भी है कि उसने उसका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लगातार फोन करने के बावजूद जब किशोर ने बातचीत से इंकार कर दिया तो पीड़िता बुधवार सुबह अकेले ही उससे मिलने गोरखपुर पहुंच गई।

चौराहे पर मुलाकात और हिंसक झड़प

प्रेमिका के आने की खबर लगते ही आरोपी किशोर अपने एक मित्र के साथ अड़िलापार चौराहे पर पहुंच गया। जैसे ही किशोरी वहां पहुँची, आरोपी ने उस पर गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट करने लगा। राहगीरों को यह घटना अजीब लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए तीनों को थाने ले आई। चौराहे पर हुई इस मारपीट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग सोशल मीडिया की बढ़ती गलतियों और इसके दुष्परिणामों पर चर्चा करने लगे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच की दिशा

थाने लाए जाने के बाद पुलिस ने पीड़िता और दोनों किशोरों से पूछताछ शुरू कर दी। गीडा थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और किशोरावस्था में संबंधों की गंभीरता को लेकर एक बड़ा सबक है। घटना ने यह भी दिखाया कि इंस्टाग्राम जैसी प्लेटफॉर्म पर बने रिश्ते किस तरह से गलत दिशा में जा सकते हैं और समाज में असुरक्षा तथा अव्यवस्था फैला सकते हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो वायरल होने के आरोप की भी जांच कर रही है और आवश्यक तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है।


यह घटना गोरखपुर और आसपास के जिलों में सोशल मीडिया से जुड़े खतरों की ओर गंभीर संकेत देती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में जागरूकता, अभिभावकीय निगरानी और कानून का सख्त पालन बेहद जरूरी है ताकि किशोर-युवाओं को ऐसे दुष्परिणामों से बचाया जा सके।