Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Jewelry stolen from Gorakhpur house by unknown burglars, police and forensic team investigating

Gorakhpur News : गोरखपुर में घर से जेवर चोरी: खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने गहने उड़ा लिए

Gorakhpur news in hindi : रमवापुर गांव में रात के समय हुई चोरी, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

Police inspecting Gorakhpur house after jewelry theft | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के भरोहिया विकास खंड के रमवापुर गांव में घुरहू सिंह के घर से रात के समय चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने घर के फर्नीचर वाले कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे एक बड़े बक्से को तोड़कर उसमें रखे गहने चुरा लिए। पन्ने लाल सिंह, जो परिवार के बड़े बेटे हैं, ने बताया कि चोरी की घटना लगभग रात 1 बजे हुई, और करीब एक घंटे बाद उनकी पत्नी को कुछ आवाजें सुनाई दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य जाग गए और गहनों के चोरी होने का पता चला।

परिवार और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

घुरहू सिंह के छोटे बेटे प्रदीप और गोलू ने भी गहनों के चोरी होने की पुष्टि की है। परिवार के अनुसार, घर का बाकी सामान सुरक्षित रहा और केवल बक्से में रखे गहने ही चोरों ने ले गए। चाचा बाबूलाल सिंह ने बताया कि इस चोरी के बाद पूरे गांव में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस और जांच प्रक्रिया

चोरी की सूचना मिलते ही हल्का प्रभारी अजीत यादव ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है और जल्द ही टीम वहां पहुंचकर सबूत जुटाएगी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाकर अज्ञात चोरों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है और पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर छा जाने की जिद: गोरखपुर के मुर्तजा अली बांसुरी की मधुर धुन से बना रहे हैं अपनी पहचान
Share to...