Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर के होटल से भागते दिखे प्रेमी जोड़े: ग्रामीणों का आरोप- अवैध धंधा हो रहा, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर के होटल से भागते दिखे प्रेमी जोड़े: ग्रामीणों का आरोप- अवैध धंधा हो रहा, पुलिस जांच में जुटी

झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में ग्रामीणों ने मारा छापा, शिकायत में लिखा- बिना जांच-पड़ताल दिए जा रहे होटल के कमरे

Gorakhpur ke hotel par chhapa, bhaagte dikhe premiyon ke jode

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार, होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। उनका कहना है कि होटल प्रबंधन बिना किसी जांच-पड़ताल के लड़के-लड़कियों को कमरे उपलब्ध करा देता था। गुरुवार को जब ग्रामीणों ने होटल का रुख किया तो वहां मौजूद प्रेमी जोड़े घबराकर बाहर निकलने लगे। अधिकांश युवतियां चेहरा दुपट्टे से ढके थीं और कई युवक हेलमेट लगाकर ही होटल से बाहर आए। ग्रामीणों का दावा है कि करीब एक दर्जन जोड़े वहां से निकल गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए।

पुलिस तक पहुंची शिकायत और बढ़ा विरोध

स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार और बाल कुमार ने बताया कि उन्होंने होटल पर अवैध गतिविधियों की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह होटल हाईवे किनारे संचालित हो रहा है और आसपास के लोगों में लंबे समय से असंतोष है। इससे पहले भी कोनी इलाके में इसी तरह की गतिविधियों के विरोध में रैली निकाली जा चुकी है। चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद ने भी इस मुद्दे पर पंचायत बुलाई थी, जिसमें पुलिस अधिकारियों को शामिल कर होटलों की जांच और कार्रवाई की मांग उठी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण ऐसे होटल लगातार सक्रिय हैं और समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं।

पुलिस की सफाई और आगे की कार्रवाई

इस घटना के बाद झंगहा थाने के प्रभारी जयंत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी की ओर से औपचारिक तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने लिखित शिकायत दी है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के होटलों की भी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


गोरखपुर के ग्रामीणों द्वारा होटल में संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाना और प्रेमी जोड़ों का भागना स्थानीय स्तर पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस की ओर से भले ही अभी स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हों, लेकिन लगातार उठ रही शिकायतें इस ओर संकेत करती हैं कि इस तरह के होटलों की निगरानी और सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक माहौल से भी जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : छठ पूजा के बाद ट्रेनों में यात्रियों की जान पर खेलकर यात्रा, गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेनें खचाखच भरी, दरवाजों पर लटके लोग बोले- इंतजाम फेल, पैर रखने की भी जगह नहीं
Share to...