Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में हाईवे पर तीन गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत, 4 घायल

Gorakhpur News : गोरखपुर में हाईवे पर तीन गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत, 4 घायल

Overturned Mahindra XUV and accident site on Gorakhpur highway | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात लगभग 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसा ओवरटेक की कोशिश और तेज गति के कारण हुआ। इसमें व्यापार मंडल के महामंत्री जय प्रकाश वर्मा उर्फ गंजू के बेटे आदर्श वर्मा (22) और ओम प्रकाश कन्नौजिया के बेटे रोहन कन्नौजिया (22) की मौके पर ही मौत हो गई।

आदर्श की सगाई तीन महीने पहले 11 जुलाई को हुई थी। हादसा उस समय हुआ जब हैरियर कार लगभग 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी और पीछे से महिंद्रा एक्सयूवी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई। ओवरटेक के प्रयास में एक्सयूवी ने हैरियर कार से टकराकर पलट गई और सामने से आ रही पिकअप भी इसमें टकरा गई। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए।

घायलों और घटनास्थल की जानकारी

हादसे में एक्सयूवी में सवार राहत और सुभांग तिवारी, हैरियर में डॉ. सिद्धार्थ सिंह और पिकअप चालक डिंपल घायल हुए। घटनास्थल पर तेज रफ्तार और अंधेरे की वजह से अफरातफरी मच गई। लोगों ने घायलों को निकालने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पीपीगंज पुलिस लगभग रात 10:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने एक्सयूवी सवार आदर्श वर्मा और रोहन कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार और स्थानीय लोग हादसे के प्रति आक्रोशित हो गए।

व्यापारी परिवार का मातम और पोस्टमार्टम की तैयारी

हादसे के बाद व्यापारी मंडल के महामंत्री जय प्रकाश वर्मा के घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा और बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कहा कि हादसा ओवरस्पीड और ओवरटेक की वजह से हुआ।

वीडियो फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर एक ही लेन में वाहनों की आवाजाही थी और दूसरी लेन खाली थी, बावजूद इसके एक्सयूवी ने ओवरटेक करने की कोशिश की। यह घटना सड़क पर सावधानी और नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणाम को उजागर करती है और लोगों के लिए चेतावनी के रूप में सामने आई है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : DDU में मेंस जूडो टीम का चयन 17 अक्टूबर को, छात्रों को लाने होंगे जरूरी दस्तावेज
Share to...