Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर की युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज से परेशान करने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोरखपुर की युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज से परेशान करने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अनजान नंबर से लगातार पोर्न वीडियो और मैसेज भेजे गए, पीड़िता बोली- मानसिक तनाव से तंग आकर गलत कदम उठा सकती हूं

Gorakhpur police registering FIR after girl complains of obscene WhatsApp messages (1)

युवती को लगातार अश्लील मैसेज से मिली मानसिक पीड़ा

गोरखपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक युवती को व्हाट्सएप पर लगातार अश्लील मैसेज और पोर्न वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है। शहर के चौरीचौरा इलाके की रहने वाली यह युवती पिछले एक साल से एम्स थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके मुताबिक 11 अगस्त की शाम करीब 6:49 बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से पहली बार पोर्न वीडियो भेजा गया। इसके बाद रात 9 बजे तक लगातार कई अश्लील फोटो और वीडियो भेजे गए। साथ ही मैसेज लिखकर उसका हालचाल पूछा गया। पीड़िता ने बताया कि पहले उसने इन संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब आरोपित ने अपनी बातें आगे बढ़ाईं तो वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई।

व्हाट्सएप पर बढ़ते मैसेज और पीड़िता की प्रतिक्रिया

युवती के अनुसार आरोपी ने संदेशों में लिखा- “हेलो बेबी कैसी हो, तुम मुझे बहुत सेक्सी लगती हो।” इसके बाद उसने दावा किया कि वह उस युवक का दोस्त है, जिससे युवती लंबे समय तक बातचीत करती थी और उसके कमरे पर भी कई बार आई थी। इन संदेशों से परेशान होकर युवती ने शुरू में चुप्पी साधे रखी लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उसने भी गालियां देकर विरोध जताया। कुछ देर रुकने के बाद आरोपी ने फिर से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। लगातार आ रही इस तरह की सामग्री से युवती मानसिक तनाव और अवसाद में आ गई। उसने कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वह गलत कदम उठाने को मजबूर हो सकती है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

पीड़िता ने आखिरकार एम्स थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि अज्ञात नंबर की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी। इस घटना ने साइबर अपराध और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराना जरूरी है ताकि आरोपी को पकड़कर कानून के दायरे में लाया जा सके। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि कोई भी महिला या युवती यदि इस तरह की हरकत का शिकार होती है तो चुप न बैठे बल्कि तत्काल शिकायत दर्ज कराए, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और अन्य लोगों को भी इससे सबक मिले।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : स्कूली बच्चों के लिए नई पहल: पीपीगंज प्राथमिक विद्यालय में जिम की सौगात
Share to...