Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में गरबा-डांडिया महोत्सव की तैयारियां पूरी, 25 सितंबर से शुरू होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Gorakhpur News : गोरखपुर में गरबा-डांडिया महोत्सव की तैयारियां पूरी, 25 सितंबर से शुरू होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Gorakhpur news in hindi : गुजरात से आए कोरियोग्राफर ने प्रतिभागियों को दी विशेष ट्रेनिंग, महिलाओं ने किया अभ्यास पूरा

Participants practicing Garba Dandiya under choreographer guidance in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले “गोरखपुर गरबा-डांडिया महोत्सव 2025” की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महोत्सव से पहले महिलाओं को गरबा और डांडिया की बारीकियां सिखाने के लिए आयोजित डांस वर्कशॉप मंगलवार को संपन्न हुई। कई दिनों तक चली इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने सुबह-शाम अभ्यास कर अपनी प्रस्तुति के लिए तैयारी पूरी कर ली है। महिलाओं का कहना है कि अब वे मंच पर गरबा और डांडिया का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कोरियोग्राफर और विशेष ट्रेनिंग

बॉबीना रोड स्थित शिप्रा लॉन में आयोजित इस वर्कशॉप का संचालन अहमदाबाद, गुजरात के प्रसिद्ध गरबा कोरियोग्राफर बृजेश जानी ने किया। उन्होंने पारंपरिक गरबा स्टेप्स को आधुनिक अंदाज के साथ जोड़कर प्रतिभागियों को विशेष तकनीक सिखाई। महिलाओं ने बताया कि बृजेश जानी की ट्रेनिंग से ऐसा अनुभव हुआ जैसे असली गुजरात का माहौल गोरखपुर में उतर आया हो। उनके अनूठे अंदाज और सटीक निर्देशन ने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा दिया।

महोत्सव का शुभारंभ और आयोजन की विशेषताएं

गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य शुभारंभ 25 सितंबर को शाम 4 बजे बॉबीना रोड स्थित शिप्रा लॉन में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों विनीता पाठक, सुधा मोदी, स्मिता अग्रवाल और प्रवीण शास्त्री फीता काटकर करेंगे। द जंगल डांस फिट्सने स्टूडियो की ओर से आयोजित इस महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन टीम में प्रवीण राज, सपन गुप्ता, प्रशांत केतन, शांभवी मिश्रा और जयदीप कुमार जैसी टीम सजावट, रोशनी और संगीत के माध्यम से शिप्रा लॉन को भव्य रूप देने में जुटी है। ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागी गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान को नए स्वरूप में प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव सिर्फ डांस का मंच नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर गरबा-डांडिया की अनूठी शाम का अनुभव करें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर की MMMUT में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू: 46 पदों पर भर्ती, 17 सितंबर से परीक्षा
Share to...