Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में गैंगस्टर संतोष यादव गिरफ्तार, अवैध खनन और रंगदारी मामले में कार्रवाई

गोरखपुर में गैंगस्टर संतोष यादव गिरफ्तार, अवैध खनन और रंगदारी मामले में कार्रवाई

गीडा पुलिस की बड़ी सफलता, गिरोह के सरगना को भेजा गया जेल

गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन और रंगदारी के मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। गीडा पुलिस ने गैंगस्टर संतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संतोष यादव पर आरोप है कि वह अवैध खनन कराता था और खदान संचालकों पर दबाव बनाकर रंगदारी वसूलता था। पुलिस ने शुक्रवार को ही संतोष और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

अमन सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

29 नवंबर 2024 को सेन्दुली-बेन्दुली निवासी अमन सिंह ने संतोष यादव और उसके साथियों पर केस दर्ज कराया था। अमन सिंह ने बताया कि उन्होंने चिलुआताल इलाके में खनन विभाग का पट्टा लिया है। वहीं, बगल में संतोष यादव अवैध खनन कराता था। संतोष अक्सर खदान में अपनी गाड़ी जबरन लोड करवाने का दबाव बनाता और उनके कर्मचारी विजयपाल यादव से रंगदारी मांगता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की और संतोष यादव को गैंग का सरगना मानते हुए कार्रवाई की।

गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस के रडार पर

पुलिस की जांच में सामने आया कि संतोष यादव के गिरोह में भोलू यादव उर्फ कृष्णपाल यादव, उसका भाई सोनू यादव उर्फ कृष्ण प्रताप यादव और शंभू यादव गुर्गों के रूप में शामिल हैं। गीडा क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार एस ने बताया कि गिरोह के सरगना संतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी सदस्यों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और रंगदारी से जुड़े ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

यह गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे न केवल अवैध खनन और रंगदारी के मामलों पर रोक लगेगी बल्कि स्थानीय लोगों में भी कानून के प्रति विश्वास मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर के तिवारीपुर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Share to...