गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में मंगलवार रात एक असामान्य घटना सामने आई, जब चार युवक झाड़ी में एक साथ मिले और ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पिपराइच जैसी बड़ी घटना से बचने के लिए पांच थानों – गुलरिहा, शाहपुर, तिवारीपुर, गोरखनाथ और चिलुआताल – की संयुक्त पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस बल ने युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें थाने लेकर गई।
जांच में सामने आया सच
थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि चारों युवक गे-गैंग से संबंधित थे। गुलरिहा के अयोध्या प्रसाद का युवक कुशीनगर के तीन युवकों को अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए बुला रहा था। झाड़ी में तीनों युवक गुलरिहा के युवक के साथ संबंध बना रहे थे। उनके मोबाइल से भी कई आपत्तिजनक फोटो बरामद हुए। गुलरिहा पुलिस ने सभी चार युवकों को शांति भंग के आरोप में चालान किया। इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने की और बताया कि यह चोरी का मामला नहीं है।
क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता
घटना के बाद आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बरगदही क्षेत्र में भी देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस का कहना है कि इस समय ग्रामीण रात के समय पहरा दे रहे हैं और अनजान व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं। ऐसी अफवाहों और संदिग्ध गतिविधियों के कारण हर गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि किसी भी आपात सूचना पर फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो।




