Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में रात भर अफरातफरी, राजघाट में प्लास्टिक गोदाम और सिविल लाइन में मकान में लगी आग

Gorakhpur News : गोरखपुर में रात भर अफरातफरी, राजघाट में प्लास्टिक गोदाम और सिविल लाइन में मकान में लगी आग

Fire incident at plastic warehouse and residential house in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। मिर्जापुर दाल मंडी के पास स्थित गोदाम में किसी चिंगारी के कारण आग भड़क उठी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 12:20 बजे मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम में रखे सारा प्लास्टिक का स्टॉक जलकर राख हो गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

सिविल लाइन इलाके में मकान में लगी आग

राजघाट की घटना के बीच दूसरी आपात स्थिति सिविल लाइन इलाके में सामने आई। गोलघर फायर स्टेशन को 12:45 बजे मालती लॉन के पास मकान में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की दूसरी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

इस आग में घर में रखे सोफा और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन अगर समय पर आग पर नियंत्रण न पाया गया होता तो आसपास के मकानों को भी खतरा हो सकता था।

फायर ब्रिगेड और प्रशासन की कार्रवाई

दोनों घटनाओं में फायर ब्रिगेड की तत्परता और समय पर पहुंचना अहम साबित हुआ। आग लगने की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और इसकी जांच की जा रही है। फायर स्टेशन इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।

इस घटना ने यह दिखाया कि तेज़ी से प्रतिक्रिया करना और स्थानीय प्रशासन का सतर्क रहना किसी भी आपदा के समय कितना महत्वपूर्ण होता है। गोरखपुर के लोग प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता से राहत महसूस कर रहे हैं, जबकि वे यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए और बेहतर सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में 9.70 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से छीना रुपयों का बैग
Share to...