Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर से रोज चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें: त्योहारों के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने जारी की विस्तृत लिस्ट

गोरखपुर से रोज चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें: त्योहारों के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने जारी की विस्तृत लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर सहित कई रूटों पर पूजा स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू किया, ताकि यात्रियों को टिकट या सीट की कमी से जूझना न पड़े।

Gorakhpur Railway Station special trains schedule after Diwali and Chhath | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – दीपावली और छठ पर्व के बाद जब लाखों यात्री अपने कार्यस्थलों या घरों की ओर लौटते हैं, तब रेलवे पर यात्रियों की भीड़ चरम पर होती है। इस बार भी गोरखपुर और पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। रेल अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जो अलग-अलग दिशाओं में रोजाना चलेंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य लंबी दूरी के यात्रियों को बिना टिकट या सीट की परेशानी के सुरक्षित और समय पर यात्रा का अवसर प्रदान करना है। गोरखपुर स्टेशन से अब 3 नवंबर 2025 से बड़ोदरा, पुणे, धनबाद, मुंबई, अमृतसर, बहराइच और पटना जैसी प्रमुख मंजिलों के लिए पूजा विशेष गाड़ियां रवाना होंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस बार त्योहारों के बाद भी यात्रियों की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक होने की संभावना है, ऐसे में विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों को राहत देने वाला कदम साबित होगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन ट्रेनों के समय, रूट और स्टॉपेज को इस तरह से तैयार किया गया है कि यात्रियों को किसी भी दिशा में यात्रा करने में असुविधा न हो।

गोरखपुर से मुंबई, पुणे, धनबाद, अमृतसर सहित कई शहरों के लिए ट्रेनें

रेल प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी सुबह 5 बजे रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, बाराबंकी होते हुए बड़ोदरा पहुंचेगी। इसी प्रकार 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष गाड़ी सुबह 5:25 बजे चलेगी, जो आनंदनगर, सिद्धार्थनगर और बढ़नी होकर बहराइच पहुंचेगी। 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा विशेष ट्रेन गोरखपुर होकर चलेगी, जिससे पूर्वोत्तर भारत के यात्रियों को सीधा संपर्क मिलेगा। वहीं 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी सीवान, गोरखपुर, गोंडा और सीतापुर के रास्ते अमृतसर तक जाएगी। पश्चिमी दिशा में यात्रा करने वालों के लिए 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी दोपहर 1:30 बजे बढ़नी से चलेगी और मुंबई पहुंचेगी। गोरखपुर से पुणे और मुंबई के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं – 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी शाम 5:30 बजे रवाना होगी जबकि 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष ट्रेन दोपहर 2:30 बजे निकलेगी। इसके अलावा 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष ट्रेन 3:30 बजे रवाना होगी जो जौनपुर, वाराणसी और मऊ होते हुए झारखंड पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि 05132 बहराइच-गोरखपुर ट्रेन भी प्रतिदिन बहराइच से लौटेगी ताकि दोनों दिशाओं में यात्री आवाजाही सुचारू बनी रहे। 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी भी शाम 6:25 बजे चलेगी, जिससे बिहार के यात्रियों को घर लौटने में आसानी होगी।

नई दिल्ली होकर बठिंडा के लिए सुपरफास्ट सेवा, यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा दोनों

यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर-बठिंडा वाया नई दिल्ली सुपरफास्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन भी शुरू किया है। यह ट्रेन 2 नवंबर 2025 की रात 9:20 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह नई दिल्ली पहुंचते हुए बठिंडा तक जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 3 नवंबर की रात बठिंडा से चलेगी और अगले दिन दोपहर गोरखपुर लौटेगी। यह विशेष सेवा उन यात्रियों के लिए विशेष राहत लेकर आई है जिन्हें पहले वेटिंग टिकट या सीट की कमी के कारण परेशानी होती थी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 2 एसएलआरडी और 18 अनारक्षित द्वितीय श्रेणी/शयनयान कोच शामिल हैं। इससे साधारण यात्रियों को बिना लंबी वेटिंग सूची के यात्रा का अवसर मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हर साल दीपावली और छठ पर्व के दौरान पूर्वांचल से लेकर मुंबई, पुणे, धनबाद और गुजरात तक भारी संख्या में लोग सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें, मान्य टिकट के साथ यात्रा करें और स्टेशन पर भीड़ के दौरान धैर्य बनाए रखें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यदि किसी ट्रेन के समय या रूट में परिवर्तन होता है तो इसकी जानकारी रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि किसी यात्री को भ्रम या परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर जंक्शन पर अब QR कोड से मिलेगी ट्रेन की पूरी जानकारी, पूछताछ केंद्र की भीड़ से मिलेगी राहत
Share to...