गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में सराफा व्यवसाय से जुड़े परिवार को शनिवार को रंगदारी की धमकी मिलने से दहशत का माहौल है। बसंतपुर निवासी और सराफा मंडल के पूर्व महामंत्री महेश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके 25 वर्षीय बेटे सिद्धांत वर्मा को दोपहर करीब 12:10 बजे अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले बदमाश ने उनसे दो घंटे के भीतर तीन लाख रुपये एक प्राइवेट बैंक खाते में ट्रांसफर करने की मांग की। संदेश में यह भी लिखा गया था कि समय सीमा खत्म होने के बाद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस धमकी के चलते व्यापारी परिवार दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा व कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
धमकी भरे मैसेज से बढ़ी चिंता
महेश वर्मा ने बताया कि मैसेज देखकर उनके बेटे सिद्धांत ने तुरंत जवाब में लिखा कि वह साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इस पर बदमाश ने दूसरा मैसेज भेजकर कहा, “पुलिस के पास जाओ या कहीं भी जाओ, हम दो बजे तक इंतजार करेंगे।” निर्धारित समय बीत जाने पर फिर से धमकी भरा संदेश आया जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया कि अब पैसे न देने की वजह से “तुम बच नहीं पाओगे और तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा।” इस तरह की भाषा ने पूरे परिवार को डरा दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने पुष्टि की कि व्यापारी परिवार की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंगदारी और धमकी का है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। स्थानीय स्तर पर व्यापारी संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है।
गोरखपुर के इस सराफा व्यापारी परिवार के साथ हुई घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस तरह के मामलों ने एक बार फिर साइबर अपराध और संगठित रंगदारी नेटवर्क पर सख्ती की जरूरत को उजागर किया है।