Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur experiences rising heat and humidity, maximum temperature may reach 33°C, weather department advises precautions

Gorakhpur News : गोरखपुर में तेज धूप और उमस का प्रभाव, अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचेगा

Gorakhpur news in hindi : बारिश का दौर खत्म, मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी और उमस से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी

Sunshine and hot humid weather in Gorakhpur city streets | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में मंगलवार की सुबह से ही तेज और चटक धूप दिखाई दे रही है। शहर के बाजार, सड़कें और आवासीय इलाके सुबह से ही उमस और गर्मी के प्रभाव में हैं। लोगों ने चिपचिपी गर्मी और उमस के कारण थकान, जलन और असुविधा की शिकायत की है। विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चे इस मौसम से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोपहर के समय उमस बढ़ने से गर्मी का असर और तीव्र महसूस होगा। विभाग ने लोगों को पानी अधिक पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है।

बारिश का दौर समाप्त और भविष्य का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि अब तेज बारिश का दौर समाप्त हो गया है। हालांकि, बुधवार को शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन गुरुवार से मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है, और लगातार तेज धूप निकलने से दिन का तापमान और बढ़ सकता है। लगातार उमस और धूप से लोगों में थकान और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

सुरक्षा और सावधानी के निर्देश

गोरखपुर में उमस और गर्मी का असर लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी पड़ रहा है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और स्कूल जाने वाले छात्र दोपहर के समय धूप से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सड़क किनारे काम करने वाले लोग अधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि धूप में लंबा समय बिताने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चों को दोपहर के समय घर के अंदर रहने की सलाह दें। सुबह और शाम के समय बाहर निकलना बेहतर रहेगा ताकि गर्मी और उमस के प्रभाव से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  नेपाली डॉक्टर बोले- नेपाल में खत्म हो रहा डर और दहशत, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद लौट रही है शांति
Share to...