Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में ड्रग विभाग की सख्ती: चार मेडिकल स्टोर्स पर छापा, बिना लाइसेंस संचालित स्टोर सील

गोरखपुर में ड्रग विभाग की सख्ती: चार मेडिकल स्टोर्स पर छापा, बिना लाइसेंस संचालित स्टोर सील

संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए, सात दिन में जवाब न मिलने पर निरस्त होंगे लाइसेंस

Nagar Nigam Gorakhpur ne garbage collection par dikhaya sakhti

गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल रोड पर शुक्रवार को ड्रग विभाग की टीम ने एक साथ कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। जिन दुकानों पर कार्रवाई हुई उनमें विक्की मेडिकल स्टोर, रवि मेडिकल स्टोर, न्यू किशन मेडिकल स्टोर और अंकित मेडिकल स्टोर शामिल हैं। टीम ने जांच के दौरान चारों मेडिकल स्टोर्स से संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए, जबकि अंकित मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस कारोबार करने पर तत्काल सील कर दिया गया। असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर पूरन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला अस्पताल में हुई हालिया घटना के बाद की गई है। कुछ दिन पहले मरीज के परिजन से मेडिकल स्टोर दलालों द्वारा मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स की जांच का आदेश दिया।

बिना लाइसेंस और मानकों के विपरीत संचालन

छापेमारी के दौरान अंकित मेडिकल स्टोर पर सबसे गंभीर खामी पाई गई। टीम ने पाया कि स्टोर का लाइसेंस पिछले एक साल से रिन्यू नहीं किया गया था, फिर भी वहां कारोबार जारी था। विभाग ने स्टोर से मौजूद पूरा स्टॉक जब्त कर लिया और न्यायालय में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, विक्की, रवि और किशन मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की बिक्री बिना बिल और बिना फार्मासिस्ट की मौजूदगी में की जा रही थी। साथ ही दवाओं के स्टोरेज की स्थिति भी मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। विभाग ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए सभी स्टोर्स को नोटिस जारी किया है और सात दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

कड़ी निगरानी और सख्त चेतावनी

ड्रग विभाग ने साफ कर दिया है कि मेडिकल स्टोर्स पर किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना लाइसेंस, बिना बिल और गलत तरीके से दवा बेचने वाले स्टोर्स को मरीजों की जान के लिए खतरा बताया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी मेडिकल स्टोर्स पर नियमित जांच की जाएगी और यदि सात दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


गोरखपुर में मेडिकल स्टोर्स पर हुई इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना लाइसेंस और मानकों का पालन किए बिना दवा बेचने वालों पर अब शिकंजा कसना तय है। यह कदम मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दवा बाजार को पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर में नगर निगम कर्मियों को मिला सुरक्षा कवच
Share to...