Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला: 50 हजार रुपये लेने के बाद भी पत्नी से मारपीट, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला: 50 हजार रुपये लेने के बाद भी पत्नी से मारपीट, मुकदमा दर्ज

नवविवाहिता ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Gorakhpur police registers dowry harassment case after wife assaulted by husband

पीपीगंज क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना का मामला

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। रायपुर के भवनबारी टोले की रहने वाली नवविवाहिता सुमन देवी ने अपने पति अजय निषाद पर दहेज की मांग और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

शादी के बाद से बढ़ती रही दहेज की मांग

करीब पांच महीने पहले हुई इस शादी में सुमन के माता-पिता ने जेवरात और घरेलू सामान समेत अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था। इसके बावजूद अजय छोटी-छोटी बातों पर पत्नी से गाली-गलौज और मारपीट करता था। बाद में उसने और पैसे की मांग शुरू कर दी। सुमन के पिता ने बेटी की सुरक्षा और वैवाहिक जीवन बचाने के लिए 50 हजार रुपये भी दिए। लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी अजय संतुष्ट नहीं हुआ और ज्यादा पैसे की मांग करने लगा। पीड़िता के मुताबिक, 31 अगस्त की रात करीब 8 बजे विवाद बढ़ने पर अजय ने पहले गालियां दीं, फिर जमीन पर पटककर लात-घूंसे से पिटाई की। इतना ही नहीं, उसने हाथ में पहने कड़े से भी हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर विशेष: समाज सुधार से राम मंदिर आंदोलन तक अद्वितीय योगदान
Share to...