Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

गोरखपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

गुलरिहा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; ससुरालियों पर केस दर्ज

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। जंगल नाकिन गांव में रहने वाली 23 वर्षीय नवविवाहिता संध्या गुप्ता का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। घटना के समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और संध्या बेड पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। यह घटना शादी के महज साढ़े तीन महीने बाद घटित हुई है।

मायके पक्ष का गंभीर आरोप

मृतका की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष संध्या को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। मां ने पति अवनीश गुप्ता, ससुर ओमप्रकाश, सास सुमित्रा और ननद गुड़िया व मनीषा पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, शादी 8 मई 2025 को हुई थी और दहेज विवाद के चलते संध्या अक्सर मायके में आकर रहती थी। घटना से एक दिन पहले ही महिला थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी, जिसके बाद पति संध्या को घर ले गया था। अगले ही दिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

गुलरिहा पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी पति अवनीश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य नामजद आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना गोरखपुर में एक और दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी को सामने लाती है। मामले ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और इससे होने वाले अत्याचारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच जारी है और मृतका के परिवार ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में सीएम योगी देंगे 2251 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात: कोका-कोला प्लांट का शिलान्यास और तीन औद्योगिक इकाइयों का उद्घाटन
Share to...