गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में नवरात्रि मेले का शुभारंभ हो चुका है और शहर के दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बार कई पंडालों में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें LED स्क्रीन और 3D शोज शामिल हैं। दुर्गाबाड़ी चौक स्थित आजाद समिति के पंडाल में बड़ी LED स्क्रीन पर माता की महिमा और भगवान नरसिंह अवतार को 3D में दर्शाया जा रहा है। यह नजारा भक्तों को भाव-विभोर कर रहा है। श्रद्धालु घंटों तक इस अद्भुत दृश्य को देखते रह रहे हैं।
अद्वितीय प्रतिमा और जीवंत अनुभव
महाकाल समिति, रुस्तमपुर के आजाद चौक में 108 चेहरे, 121 हाथ और इलेक्ट्रॉनिक आंखों वाली मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जैसे ही माता अपनी आंखें खोलती और बंद करती हैं, पंडाल जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठता है। भक्त यह अनुभव कर रहे हैं कि माता स्वयं उनके सामने खड़ी हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की तकनीक से प्रतिमा को अधिक जीवंत और आकर्षक बनाया गया है, जो भक्तों के लिए पहले कभी नहीं देखी गई अनुभव है।
भक्तों की प्रतिक्रिया और पंडाल की विशेषता
स्थानीय लोगों और दूर-दूर से आए भक्तों ने पंडाल की विशेषता और जीवंत प्रस्तुति की खूब सराहना की। आजाद समिति और महाकाल समिति ने इस वर्ष आधुनिक तकनीक के माध्यम से माता की महिमा को और प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया है। प्रतिमा और LED शो हर शाम 7 बजे से प्रस्तुत किया जा रहा है और भक्त इस अनोखे दृश्य को देखकर भावुक हो रहे हैं। गोरखपुर में यह पंडाल इस वर्ष सबसे यूनिक और आकर्षक स्थल के रूप में उभरकर सामने आया है।