Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News / गोरखपुर में साइबर ठगी की बड़ी वारदात, महिला के खाते से उड़ाए 41 हजार रुपये

गोरखपुर में साइबर ठगी की बड़ी वारदात, महिला के खाते से उड़ाए 41 हजार रुपये

बाल विकास अधिकारी बनकर किया झांसा, गगहा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी

YouTube video

गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, घेवरपार निवासी प्रियंका को दोपहर के समय एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ से बाल विकास परियोजना का अधिकारी बताया और भरोसा दिलाया कि उनके बच्चे के जन्म पर सरकार की ओर से डिलीवरी की रकम आई है। महिला को विश्वास में लेने के बाद आरोपी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। महिला ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से रकम उड़ने लगी। कुछ ही मिनटों में यूको बैंक खाते से 41 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में कट गए।

शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में सक्रिय

घटना का एहसास होते ही पीड़िता ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी और साथ ही गगहा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है और तकनीकी टीम की मदद से कॉल डिटेल्स व लिंक की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक खाते से निकाली गई रकम को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा।

साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि साइबर अपराधी किस तरह नए-नए बहाने बनाकर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करना और सरकारी योजना या लाभ के नाम पर झांसा देना अब ठगों की आम रणनीति बन चुकी है। पुलिस और साइबर विशेषज्ञ लगातार लोगों को सचेत कर रहे हैं कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें और संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें। गगहा की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ी है।


विशेषज्ञों का मानना है कि साइबर अपराध रोकने के लिए न केवल पुलिस बल्कि नागरिकों को भी जागरूक रहना होगा। सावधानी और सतर्कता ही इन ठगों से बचने का सबसे कारगर उपाय है।