गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रहने वाले एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के साथ फेसबुक के जरिए साइबर ठगी का मामला सामने आया है। राप्तीनगर निवासी प्रसिद्ध नारायण सिंह ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी फेसबुक पर अनुष्का शर्मा उर्फ दिव्या आहुजा नाम की एक महिला से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने के बाद महिला ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तैयार किया। शुरुआत में छोटे निवेश पर मामूली मुनाफा दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया गया। इसके बाद महिला ने टेलीग्राम पर राहुल भटनागर नामक व्यक्ति से उनकी बातचीत कराई, जिसने बड़े मुनाफे का आश्वासन दिया।
चरणबद्ध निवेश और कमीशन के जाल में फंसे
शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले उन्होंने 2 हजार रुपये का निवेश किया और कुछ लाभ उनके खाते में ट्रांसफर किया गया। धीरे-धीरे विश्वास बढ़ने पर महिला और राहुल ने उन्हें ज्यादा रकम लगाने के लिए कहा। एक शर्त रखी गई कि हर निवेश पर जो मुनाफा मिलेगा, उसका 30 प्रतिशत कमीशन राहुल भटनागर को यूपीआई आईडी के जरिए देना होगा। इस प्रक्रिया में उन्होंने अलग-अलग चरणों में निवेश किया और कुल 7.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब सभी 14 लेवल पूरे हो गए और उन्होंने अपनी पूरी रकम वापस मांगनी चाही तो आरोपियों ने 5.80 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने की शर्त रख दी। तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
साइबर पुलिस की जांच जारी
प्रसिद्ध नारायण सिंह की तहरीर पर साइबर अपराध थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई उपेंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन खातों में रुपये भेजे गए हैं, उनकी जानकारी संबंधित बैंकों से जुटाई जा रही है। साथ ही मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी की भी ट्रैकिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह ठगी संगठित गिरोह द्वारा की गई प्रतीत होती है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती और उनके झांसे में आकर वित्तीय लेन-देन करना बेहद खतरनाक हो सकता है। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, वेबसाइट या अंजान व्यक्ति के निवेश संबंधी दावों पर भरोसा न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।