Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: गोरखपुर में घड़ियाल की दस्तक, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नदी में छोड़ा

Gorakhpur News: गोरखपुर में घड़ियाल की दस्तक, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नदी में छोड़ा

Gorakhpur news in hindi – अचानक नदी किनारे दिखा घड़ियाल, डर के बीच ग्रामीणों ने मिलकर नियंत्रण कर सुरक्षित निकाला

Villagers capturing crocodile safely near river in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में बुधवार की सुबह लोगों ने फोरलेन के पुल के नीचे से गुजरते समय एक बड़ा घड़ियाल देखा। इसकी अचानक उपस्थिति ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। कई लोग डर के मारे भाग खड़े हुए, जबकि कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ने की योजना बनाई। स्थानीय लोगों के अनुसार नदी उफनाई हुई थी और तेज बहाव के कारण घड़ियाल नदी के किनारे पहुंच गया था। ग्रामीणों ने तुरंत बांस के डंडे और मोटी रस्सी का इंतजाम किया ताकि घड़ियाल को नियंत्रित किया जा सके और किसी को चोट न लगे।

साहसी ग्रामीणों ने घड़ियाल को काबू में किया

घड़ियाल को पकड़ने की प्रक्रिया बहुत सावधानीपूर्वक की गई। सबसे पहले उसके आसपास शांति बनाए रखी गई ताकि वह आक्रामक न हो। फिर बांस की मोटी बल्ली का इस्तेमाल कर उसके ऊपर धीरे-धीरे दबाव डाला गया। इससे उसकी गर्दन और सामने के दोनों पैरों को नियंत्रित किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी से घड़ियाल को अच्छी तरह बांध दिया। पूरी टीम ने मिलकर उसे सुरक्षित तरीके से नदी के पास ले जाकर रस्सी खोल दी और घड़ियाल को पानी में छोड़ दिया। इस तरह ग्रामीणों ने अपने साहस और संयम से न केवल खुद को सुरक्षित रखा, बल्कि घड़ियाल को भी नुकसान से बचाया।

नदी किनारे खतरे के प्रति चेतावनी

स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के किनारे अभी भी खतरा बना हुआ है। बच्चे अक्सर नदी किनारे खेलते हैं और मछुआरे मछली पकड़ने जाते हैं। इसके अलावा लोग स्नान करने भी नदी में आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी और बच्चों तथा आसपास के लोगों को सतर्क रहना चाहिए। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के पालन और जागरूकता से ही इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है और भविष्य में घड़ियाल या अन्य जंगली जानवरों के निकट संपर्क के खतरे को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: माफ करना मां… लिखकर युवक ने दी जान: गोरखपुर में मिला 5 दिन पुराना शव, सुसाइड नोट से उजागर हुई दर्दनाक कहानी
Share to...