Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : रात में बाइक सवार बदमाशों ने कार पर दागी गोलियां, पुलिस जांच में जुटी

Gorakhpur News : रात में बाइक सवार बदमाशों ने कार पर दागी गोलियां, पुलिस जांच में जुटी

Gorakhpur news in hindi : बड़हलगंज क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग गांव में देर रात फायरिंग से दहशत, फोरेंसिक टीम ने मौके पर जुटाए साक्ष्य

Gorakhpur car firing incident at Mau Bujurg village | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक पर सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। गांव के निवासी अखिलेश उर्फ नन्हें दुबे के अनुसार उनके दरवाजे पर पट्टीदार रमाशंकर दुबे की वैगन आर कार खड़ी थी। अचानक दो बाइक पर चार युवक आए और कार को निशाना बनाते हुए लगातार तीन गोलियां चला दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर घर में सो रहे चालक संजय की नींद खुल गई और वह बाहर दौड़ा लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गोलीबारी से गांव में दहशत फैल गई और लोगों ने सुबह तक घरों के दरवाजे बंद रखे।

फोरेंसिक टीम और पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर बड़हलगंज थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कार और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोखे कब्जे में लिए। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है क्योंकि रात में गोली चलने की तत्काल सूचना नहीं दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की है और हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

बदमाशों की तलाश में पुलिस की दबिश

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया है और दो बाइक पर सवार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। थानेदार ने बताया कि हमलावरों के भागने के संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध युवकों की तलाश में आसपास के गांवों में दबिश दी जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे के कारणों की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता: गोरखपुर में सपा की बैठक में भाजपा पर तीखे हमले
Share to...