Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में ठेकेदार ने B.Sc छात्र पर चलाईं 7 गोलियां, यूट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Gorakhpur News : गोरखपुर में ठेकेदार ने B.Sc छात्र पर चलाईं 7 गोलियां, यूट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Gorakhpur news in hindi : रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की घटना, छात्र की हालत नाजुक, आरोपी के मोबाइल में मिला हत्या की प्लानिंग का सबूत

Gorakhpur contractor arrested for shooting B.Sc student seven times | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। ठेकेदार प्रशांत सिंह ने पड़ोस में रहने वाले बीएससी छात्र अमन मौर्या पर पिस्टल से 7 गोलियां दाग दीं। जिनमें से दो गोलियां कंधे को छूकर निकल गईं जबकि पांच गोलियां छात्र की पीठ में धंस गईं। गोली लगते ही अमन लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने तत्काल उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि पीठ में धंसी पांचों गोलियां निकाल ली गई हैं और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

आरोपी ने यूट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रशांत सिंह लंबे समय से छात्र अमन मौर्या के घर के बाहर ताक-झांक करता था। अमन ने कई बार उसे इस हरकत से मना किया था और डांट-फटकार लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर प्रशांत ने बदला लेने की ठान ली। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच की तो उसमें कई ऐसे वीडियो और सर्च हिस्ट्री मिली, जिनमें गोली मारने और हत्या से जुड़ी खबरें और यूट्यूब वीडियो देखे गए थे। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कई दिनों तक ऑनलाइन मर्डर से जुड़े कंटेंट देखकर वारदात की योजना बनाई थी। वारदात के बाद प्रशांत अपने घर में छिप गया था लेकिन पुलिस ने उसे पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा, पीड़ित का इलाज जारी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी प्रशांत सिंह (30) ट्रेडिंग और कई विभागों में ठेकेदारी का काम करता है। उसका अमन के परिवार से पहले भी विवाद हो चुका था। उसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है और उसे जेल भेज दिया गया है। उधर, छात्र अमन मौर्या का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। फिलहाल इस घटना ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा
Share to...