Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, 197 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

गोरखपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, 197 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

खजनी, भैंसा बाजार और बन्हैता केंद्रों पर हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य सेवाएं

गोरखपुर जिले में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भैंसा बाजार और बन्हैता के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ। मेले में डॉक्टर प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त इलाज व दवाएं दीं।

197 मरीजों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

मेले में कुल 197 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें 78 मरीज खजनी पीएचसी, 67 भैंसा बाजार और 52 बन्हैता केंद्र पर पहुंचे। कुल मरीजों में 81 पुरुष, 97 महिलाएं और 21 बच्चे शामिल रहे। रोगियों में वायरल बुखार, त्वचा रोग, नेत्र रोग, हड्डी व जोड़ रोग, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। इसके अलावा हेपेटाइटिस बी व सी, रक्ताल्पता, दांत, पेट, आंख-कान और सर्दी-जुकाम के मरीज भी पहुंचे। सभी को मुफ्त जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका

मेले में गांवों की आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को पोषण और शिशुओं की देखभाल संबंधी जानकारी दी। मेडिकल टीम में डॉक्टर आर.डी. यादव, डॉक्टर सी.पी. यादव, ऑप्टोमेट्रिस्ट जितेंद्र कुमार और अन्य स्टाफ शामिल थे। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और लोगों को जागरूक करने की दिशा में अहम योगदान दिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर की महंगी जमीन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 500 करोड़ से अधिक कीमत वाली संपत्ति उद्यमी को मिली
Share to...