Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर: थोक कपड़ा व्यापारी के घर आग, परिवार के 5 लोग फंसे; फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला

गोरखपुर: थोक कपड़ा व्यापारी के घर आग, परिवार के 5 लोग फंसे; फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख; परिवार का कहना- धुएं से सांसें टूटने लगी थीं

Fire brigade rescuing family trapped in Gorakhpur cloth trader’s house

शनिवार सुबह करीब 10 बजे गोरखपुर के शाहपुर इलाके में थोक कपड़ा व्यापारी अनूप बंका के घर आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भड़की। देखते ही देखते धुआं पूरे घर में फैल गया और परिवार के 5 लोग – अनूप बंका, उनकी पत्नी सुनैना, पिता मुरारी लाल (75), मां किरन (70) और बेटा राघव – अंदर फंस गए।

परिवार के लोग फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर मौजूद थे। धुएं की वजह से उनकी सांसें फूलने लगीं और घर के अंदर से रोने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर स्टेशन गोलघर इंचार्ज शांतनू यादव ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

नुकसान का आंकलन जारी

तीन मंजिला घर में ग्राउंड और थर्ड फ्लोर पर कपड़ों का गोदाम बना हुआ था। आग से लाखों रुपए का सिंथेटिक कपड़ा जलकर खाक हो गया। पुलिस और प्रशासन मौके पर जांच में जुटे हैं।

गोरखपुर सीएफओ संतोष कुमार राय ने कहा कि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर से रोज चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें: त्योहारों के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने जारी की विस्तृत लिस्ट
Share to...