गोरखपुर की रैंकिंग में उतार-चढ़ावगोरखपुर, उत्तर प्रदेश – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में गोरखपुर ने 195 अंक हासिल किए। यह पिछले साल से 3.5 अंक अधिक है, जब गोरखपुर को 191.5 अंक मिले थे। इसके बावजूद रैंकिंग में एक पायदान की गिरावट आई और शहर चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
यह रैंकिंग 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में दी गई है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
शीर्ष 5 शहरों की सूची
- अमरावती – 200 अंक (पहला स्थान)
- मुरादाबाद व झांसी – 198.5 अंक (संयुक्त रूप से दूसरा स्थान)
- अलवर – 197.6 अंक (तीसरा स्थान)
- भुवनेश्वर – 196.5 अंक (चौथा स्थान)
- गोरखपुर – 195 अंक (पांचवां स्थान)
गोरखपुर में इस समय विश्वविद्यालय रोड, विरासत गलियारा और सिक्सलेन परियोजना जैसे बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनसे उड़ने वाली धूल ने शहर के कुछ अंक कम कर दिए। इसके अलावा, ई-वाहनों की कमी भी नकारात्मक फैक्टर साबित हुई।
Gorakhpur Weather Today: आज का मौसम कैसा रहेगा आज गोरखपुर में मौसम?
किन मानकों पर तय होती है रैंकिंग
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की रैंकिंग कई पर्यावरणीय पहलुओं पर आधारित होती है, जैसे:
- सड़कों का निर्माण और एंड-टू-एंड पेविंग कार्य
- मैकेनाइज्ड स्वीपिंग को बढ़ावा
- सीएंडडी वेस्ट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
- ग्रीन बेल्ट और नगर वाटिका का विकास
- इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
- मियावाकी पद्धति से वनीकरण
इन सभी मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को ऊंची रैंकिंग मिलती है।