Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ पूजा की तैयारी, घाटों पर सजावट और साफ-सफाई, नगर निगम और पुलिस की टीम तैनात

Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ पूजा की तैयारी, घाटों पर सजावट और साफ-सफाई, नगर निगम और पुलिस की टीम तैनात

Gorakhpur news in hindi : रामघाट और अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु और प्रशासन मिलकर कर रहे घाटों की सजावट और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

People cleaning and decorating ghats in Gorakhpur for Chhath festival | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के प्रमुख घाटों जैसे रामघाट, गोरक्षनाथ और सूरजकुंड पर श्रद्धालु और स्थानीय निवासी सुबह से ही घाटों की सफाई और सजावट में जुटे हैं। हाथ में झाड़ू, खुरपी और कुदाल लेकर लोग घाट के मिट्टी के हिस्सों को समतल कर रहे हैं और बेदी बनाने का काम कर रहे हैं। महिला श्रद्धालु पारंपरिक छठ गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। एक महिला ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से वह छठ का व्रत कर रही हैं और इस दौरान उनकी बेटी स्वस्थ हुई है। घाटों की साफ-सफाई में जुटे युवाओं ने भी बताया कि वे पहले से अपनी जगह सुनिश्चित करके बाकी श्रद्धालुओं के लिए जगह साझा कर रहे हैं ताकि सभी आसानी से पूजा कर सकें।

नगर निगम की ओर से लाइटिंग और प्रशासनिक तैयारी

नगर निगम की टीम घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था में जुटी है ताकि श्रद्धालुओं को अंधेरे में कोई परेशानी न हो। नदी किनारे की सफाई, मिट्टी हटाना और घाट तक पहुंचने के रास्तों को समतल करने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि सभी नदियों, तालाबों और पूजा स्थलों की सफाई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है। गोरक्षनाथ, रामघाट, मानसरोवर, सूरजकुंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई, ब्रांडिंग और बैरिकेटिंग का काम जोनल अधिकारियों, जेई और एक्सईएन की देखरेख में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था

राजघाट थाना से पुलिस की टीम घाटों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रही है। पुलिसकर्मी घाट पर मौजूद लोगों से बातचीत कर सुरक्षा निर्देश दे रहे हैं और भीड़ प्रबंधन का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से घाटों पर आने-जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रशासन और पुलिस की यह संयुक्त तैयारी यह सुनिश्चित करने के लिए है कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में पूजा कर सकें। श्रद्धालु इस संयुक्त प्रयास की सराहना कर रहे हैं और घाटों पर भक्तिमय माहौल बन चुका है। इस तरह गोरखपुर के घाटों में छठ पूजा के लिए सजावट, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की जा रही है, जिससे शहर में त्योहारी उत्सव की खुशियां बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना छठ का खरना, मिट्टी के चूल्हे से उठी गुड़ की खीर की खुशबू, घाटों पर दिखी आस्था की झलक
Share to...