गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर 157-ए स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग के पास यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे प्रशासन ने जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) तैयार कर खर्च का अनुमान फाइनल कर लिया है। कुल 69 करोड़ रुपये की लागत से यह टू लेन ओवरब्रिज बनाया जाएगा। पुल की लंबाई 674 मीटर और चौड़ाई करीब 17 मीटर होगी। इसे सहारा देने के लिए कुल 26 पिलर बनाए जाएंगे। दिसंबर 2024 में रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद दो बार डिजाइन में बदलाव किए गए थे, क्योंकि ओवरब्रिज के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही थी। अब अंतिम डिजाइन में यह तय किया गया है कि जीआरडी स्कूल के अंतिम छोर के सामने से पुल की शुरुआत होगी और रेलवे क्रॉसिंग के बाद 350 मीटर तक इसे एल आकार में मोड़कर जोड़ा जाएगा।
15 कॉलोनियों और स्कूलों को मिलेगा राहत
इस ओवरब्रिज से कैंट क्षेत्र की 15 से ज्यादा कॉलोनियों और हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा। सैनिक विहार, पवन विहार, एयरफोर्स कॉलोनी, विष्णु विहार, टीचर्स कॉलोनी, कोड़इया, गायत्री नगर, राहुल नगर, सिंहासनपुर, काशीपुरम, अयोध्यापुरम, दरगहिया, लालगंज, झरना टोला, मोहनापुर, उचवां, नाथनगर और बिछिया जैसे इलाकों के लोग अब जाम की समस्या से निजात पाएंगे। खासकर स्कूली बच्चों और मरीजों को राहत मिलेगी। कैंट क्षेत्र में एयरफोर्स हॉस्पिटल, एम्स, केंद्रीय विद्यालय, नीना थापा इंटर कॉलेज, एयरफोर्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीफेंस लिटिल काॅन्वेंट, जानकी मॉडर्न स्कूल और जेसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हजारों छात्र आते हैं। रेलवे फाटक बंद होने से बच्चों की बसें और ऑटो अक्सर जाम में फंस जाते थे। इसी तरह मरीजों को भी देर से अस्पताल पहुंचना पड़ता था। ओवरब्रिज बन जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
दिनभर बंद रहता है क्रॉसिंग, अब मिलेगी राहत
गोरखपुर कैंट रेलवे क्रॉसिंग से रोजाना करीब 160 से ज्यादा ट्रेनें और मालगाड़ियां गुजरती हैं। इसके अलावा दिनभर शंटिंग इंजन की आवाजाही भी होती है। नतीजतन, क्रॉसिंग ज्यादातर समय बंद रहती है और वाहन चालक लंबे जाम में फंसते हैं। सबसे अधिक दिक्कत सुबह और दोपहर के समय होती है, जब लोग दफ्तर और बच्चे स्कूल जाते या लौटते हैं। ओवरब्रिज निर्माण से इन समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और निर्माण कार्य पूरा होने पर न केवल रेल यात्री बल्कि सड़क उपयोगकर्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।
यह परियोजना गोरखपुर शहर के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। ओवरब्रिज बनने से कैंट स्टेशन तक पहुंचना आसान होगा, जाम की समस्या घटेगी और आम लोगों की रोजमर्रा की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।