गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में साइबर अपराधियों ने चित्रांश पाठक नामक व्यापारी को 6.50 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बना दिया। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र के अहलदादपुर का है। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने 11 मई 2025 को ऑनलाइन लोन एप COMET RUPEE डाउनलोड किया और 5 हजार रुपये का लोन लिया। इसके बाद लोन एप के एजेंटों ने बार-बार छोटे-छोटे किस्तों में अतिरिक्त रकम की मांग की। व्यापारी ने सभी राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दी। इस प्रक्रिया में फोन की गैलरी और कांटेक्ट नंबर तक का एक्सेस एप को दे दिया गया, जिससे जालसाजों को पूरी जानकारी मिल गई।
ब्लैकमेलिंग और मानसिक दबाव
जालसाजों ने व्यापारी को बार-बार धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने व्यापारी से कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी और उसके परिवार की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। इन धमकियों के बीच जालसाजों ने परिचितों के व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजना भी शुरू कर दिया। व्यापारी मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हो गए और बदनामी से बचने के लिए कुल 6.50 लाख रुपये जमा कर दिए। जालसाजों ने समय-समय पर पैसों की मांग जारी रखी, जिससे व्यापारी ने अंततः साइबर अपराध थाने और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई और जागरूकता
एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। बैंक खातों का डिटेल निकालकर जालसाजों की पहचान की जा रही है। उन्होंने नागरिकों को चेताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अंजान व्यक्तियों से दूरी बनाएं और किसी भी तरह के ब्लैकमेल या अवैध कॉल पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अधिकारियों ने साइबर फ्रॉड रोकने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस घटना ने गोरखपुर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन लोन एप्स के दुरुपयोग के खतरों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।