Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में भाई ने बहन की हत्या कर बोरे में भरी लाश फेंकी, पैसों के विवाद से उपजा खौफनाक कांड, CCTV में कैद हुआ आरोपी

Gorakhpur News : गोरखपुर में भाई ने बहन की हत्या कर बोरे में भरी लाश फेंकी, पैसों के विवाद से उपजा खौफनाक कांड, CCTV में कैद हुआ आरोपी

Gorakhpur news in hindi : पिता के मुआवजे के पैसों को लेकर भाई-बहन में हुआ विवाद; गला घोंटकर हत्या के बाद बोरे में बंद कर 70 किलोमीटर दूर फेंका शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Brother arrested for killing sister and dumping her body in sack in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में एक दर्दनाक पारिवारिक कांड सामने आया है, जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया है। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को बोरे में बंद कर कुशीनगर जिले के गन्ने के खेत में फेंक दिया। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव का है, जहां रहने वाले चिंकू निषाद को फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख रुपये का मुआवजा मिला था। इसी रकम को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बड़े बेटे राम आशीष (32) को पिता से दो लाख रुपये चाहिए थे, लेकिन चिंकू ने वह रकम बेटी नीलम (19) की शादी के खर्च में लगाने का निर्णय लिया था। इसी बात से नाराज होकर बेटे ने अपनी ही बहन का गला घोंट दिया। घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राम आशीष ने सोमवार को मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। छठ पर्व के कारण परिवार के बाकी सदस्य पूजा में शामिल होने के लिए घर से बाहर थे। नीलम घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी ने पहले बहन की हत्या की, फिर उसके हाथ-पैर तोड़कर शव को बोरे में बंद किया। रात होते ही वह स्प्लेंडर बाइक पर बोरा बांधकर निकल पड़ा और करीब 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में शव फेंक आया।

परिवार को हुई शंका, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

घटना के बाद जब पिता चिंकू निषाद घर लौटे, तो नीलम घर पर नहीं मिली। उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। देर शाम गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसने राम आशीष को बाइक पर जाते देखा था, जिसकी पीछे एक बड़ा बोरा बंधा था। बोरा देखकर उसे शक हुआ, क्योंकि रास्ते में बाइक गिरने पर आरोपी ने किसी की मदद नहीं ली और तुरंत वहां से चला गया। इसी बीच, नीलम के घर में टूटा हुआ दीया और संघर्ष के निशान भी मिले। चिंकू निषाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

गोरखनाथ थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि आरोपी राम आशीष अपनी बाइक पर पीछे एक बोरा बांधकर जा रहा है। इस सबूत के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि वह गेहूं लेकर जा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी दिखाया तो वह टूट गया। आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल किया और पूरी वारदात का खुलासा किया।

आरोपी गिरफ्तार, शव कुशीनगर से बरामद, माता-पिता ने मांगी फांसी की सजा

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक गन्ने के खेत से शव बरामद किया। बोरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। जब उसे खोला गया, तो भीतर नीलम की लाश थी, जो सड़ चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पैसे के विवाद में गुस्से में आकर उसने अपनी बहन की जान ले ली।

मृतका की मां इसरावती देवी ने बेटे के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, “जिस बेटे को मैंने पाला, उसी ने मेरी बेटी को मार दिया। उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।” परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि हत्या की साजिश में आरोपी की पत्नी का भी हाथ हो सकता है, हालांकि पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है।

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और शव छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला पारिवारिक लालच और अविश्वास का ऐसा उदाहरण बन गया है जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या न सिर्फ एक परिवार को तोड़ गई, बल्कि त्योहारों के बीच इंसानियत को भी शर्मसार कर गई।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : बांसगांव में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम, अधिकारियों और पुलिस बल ने दी श्रद्धांजलि, दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
Share to...