Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में मूकबधिर युवती की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, परिवार के करीबियों पर गहराया शक

Gorakhpur News : गोरखपुर में मूकबधिर युवती की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, परिवार के करीबियों पर गहराया शक

20 वर्षीय निशा यादव सोमवार रात से थी लापता, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला और मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

Forensic team investigating site where mute girl’s body was found in Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की विष्णुपुरम कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मूकबधिर युवती की लाश कॉलोनी के पास स्थित झाड़ियों से बरामद हुई। मृतका की पहचान 20 वर्षीय निशा यादव के रूप में हुई, जो नगर निगम के ठेकेदार रमेश यादव की बेटी थी। परिवार के अनुसार, निशा सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन दोपहर में कॉलोनी के ही एक खाली प्लॉट की झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव मिलने के बाद कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि, चेहरे पर चोट के निशान

शव की स्थिति देखकर शुरुआत में ही हत्या की आशंका जताई गई थी। बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत गला और मुंह दबाने से हुई है। साथ ही चेहरे पर चोट और सूजन के निशान भी पाए गए, जिससे यह साफ हो गया कि हत्या से पहले उसके साथ हाथापाई की गई थी। परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, निशा का स्वभाव शांत था और वह किसी से विवाद नहीं करती थी। ऐसे में उसकी निर्मम हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि आरोपी कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो परिवार या कॉलोनी से जुड़ा रहा हो और जिसे उसके दिनचर्या की जानकारी रही हो।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, करीबियों से की जा रही पूछताछ

निशा के पिता रमेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया संदेह परिवार और नजदीकी लोगों पर गया है, क्योंकि घटनास्थल और परिस्थितियां यह संकेत देती हैं कि आरोपी युवती के आसपास के वातावरण से परिचित था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दर्दनाक त्रासदी बनी है, बल्कि पूरे क्षेत्र को भय और असुरक्षा की स्थिति में डाल गई है।

ये भी पढ़ें:  भाजपा विधायक महेंद्रपाल के खिलाफ सैंथवार मल्ल महासभा की नाराज़गी
Share to...