Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में बेकरी पर मनबढ़ों का हमला, दुकान मालिक को पीटा, महिला ने बोतलें चलाकर किया बचाव, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Gorakhpur News : गोरखपुर में बेकरी पर मनबढ़ों का हमला, दुकान मालिक को पीटा, महिला ने बोतलें चलाकर किया बचाव, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Gorakhpur news in hindi : बेलीपार क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में दुकान मालिक गंभीर घायल, युवती बेहोश, पुलिस ने CCTV के आधार पर शुरू की जांच

Goons attacking bakery shop in Gorakhpur caught on CCTV | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में सोमवार की रात एक बेकरी की दुकान पर हुई मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। कसिहार चौराहे पर स्थित “चौरसिया बेकरी” पर करीब आधा दर्जन मनबढ़ युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और दुकान मालिक सुमित कुमार चौरसिया पर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोप है कि यह हमला किसी पुराने विवाद के चलते किया गया था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर बेकरी के अंदर घुसते ही दुकान के सामान तोड़ते हैं, दुकानदार और महिलाओं पर हमला करते हैं और लगातार गाली-गलौज करते रहते हैं।

इस दौरान दुकान में मौजूद महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए कोल्ड-ड्रिंक की बोतलें उठाकर फेंकती दिखीं, जिससे कुछ देर के लिए हमलावर पीछे हटे। घटना के दौरान एक युवती, जो बेकरी में खरीदारी करने आई थी, सिर में चोट लगने से बेहोश होकर गिर गई। करीब 20 मिनट तक बेकरी में अफरा-तफरी मची रही और सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

दुकानदार पर लाठी-डंडे बरसे, पैसे लूटे और तोड़फोड़ मचाई

दुकान मालिक सुमित चौरसिया के मुताबिक, सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे 6 से 7 युवक उनकी दुकान पर आए। पहले तो उन्होंने गालियां दीं, फिर अचानक लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। सुमित ने बताया कि उन्होंने और उनकी बहन ने विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को भी धक्का दे दिया और मोबाइल छीन लिया। बेकरी की कुर्सियां और काउंटर तोड़ दिए गए। हंगामे के बीच आरोपियों ने कैश काउंटर से करीब चार हजार रुपये निकाल लिए।

सुमित का सिर फट गया और वह जमीन पर गिर पड़े। हमलावर तब तक नहीं रुके जब तक सुमित अचेत नहीं हो गए। एक हमलावर ने तो उनकी गर्दन पर पैर रख दिया। यह सब देखकर उनकी मां और बहन चिल्लाने लगीं। महिला ने डर के बावजूद साहस दिखाया और कोल्ड-ड्रिंक की बोतलें फेंककर कुछ देर के लिए हमलावरों को रोकने में कामयाब रहीं। पास के दुकानदारों ने जब शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर अगली बार विरोध किया गया तो पूरी दुकान को आग लगा देंगे।

CCTV फुटेज से पुलिस कर रही पहचान, सख्त कार्रवाई की तैयारी

हमले के बाद घायल सुमित कुमार ने बेलीपार थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। बेलीपार थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और घटना में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस पीड़ित दुकानदार और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। वहीं, इलाके के व्यापारियों में इस घटना के बाद से भारी नाराजगी है।

उन्होंने प्रशासन से रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि कसिहार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और यह घटना उसी का नतीजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गोरखपुर की यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है और आम नागरिक कब तक असामाजिक तत्वों के डर में जीने को मजबूर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : राम मंदिर पर बोले रवि किशन, जो सनातन का विरोध करेगा, वह मेरे शब्द बाण से नहीं बच पाएगा
Share to...