Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दंपत्ति और बच्चे समेत कई घायल

Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दंपत्ति और बच्चे समेत कई घायल

Gorakhpur news in hindi : बाइक से टकराने के बाद 20 मीटर तक घिसटता गया ऑटो, CCTV फुटेज में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

Overturned auto after road accident in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश –  गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित जेल बाईपास रोड पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर रॉंग साइड से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारती है और फिर सड़क पर पलट जाती है। हादसा 29 सितंबर की रात करीब 8 बजकर 19 मिनट पर हुआ, जब बाइक पर सवार दंपत्ति और उनके दो छोटे बच्चे सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों की मदद में लग गए।

टक्कर के बाद ऑटो पलटकर दूर तक घिसटता गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ऑटो करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटता हुआ पलट गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक, उसकी पत्नी, दोनों छोटे बच्चे और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहन भी अचानक रुक गए और राहगीरों में भय का वातावरण देखने को मिला। CCTV फुटेज में यह भी देखा गया कि सड़क पर कई अन्य बाइक सवार रॉंग साइड से आ रहे थे, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया था।

जांच में जुटी पुलिस, ट्रैफिक नियमों पर उठे सवाल

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि घटना लापरवाही से वाहन चलाने या रॉंग साइड से आ रहे वाहनों की वजह से हुई। पुलिस का कहना है कि सड़क पर रॉंग साइड से वाहनों की आवाजाही लगातार खतरा बढ़ा रही है और इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। यह दुर्घटना न केवल चालक की लापरवाही को उजागर करती है बल्कि सड़क पर बढ़ते अनुशासनहीन यातायात की भी पोल खोलती है। हादसे से घायल दंपत्ति और बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: पशु तस्करी पर सख्त कार्रवाई, गोरखपुर कांड के बाद कुशीनगर और देवरिया के एसपी हटाए गए
Share to...